/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/09/OnDWEidjYzfa3GlcFrB5.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम आज दोपहर 2:30 बजे से दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में अपना फाइनल मुकाबला खेलेगी। यहां भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड की मजबूत टीम से होगा। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच का रोमांच बरेली में भी सिर चढ़कर बोल रहा है। सुबह से ही क्रिकेट प्रेमी दोनों टीमों के बीच महामुकाबले के इंतजार में टीवी स्क्रीन के सामने बैठ गए हैं।
यंग भारत न्यूज की टीम ने नाथनगरी के विभिन्न इलाकों में जाकर देखा तो क्रिकेट प्रेमियों की खुमारी फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए सिर चढ़कर बोल रही थी। मॉडल टाउन स्टेडियम में क्रिकेट खिलाड़ी प्रैक्टिस करते नजर आए। उनका कहना था कि न्यूजीलैंड को हराकर भारतीय टीम इस बार जरूर चैंपियन बनेगी। प्रस्तुत है बरेली के कुछ कोच और क्रिकेट प्रेमियों से बातचीत....
यह भी पढ़ें- IND vs NZ : Champions Trophy : भारतीय टीम के हौसले बुलंद, केन विलियम्सन से रहना होगा सर्तक
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/09/TKoZGur8gNEmf4mgx5dp.jpg)
क्रिकेटर साईं सक्सेना ने कहा कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपराजित रही है। फाइनल मुकाबला भी भारतीय टीम जीतेगी। पूरे देश की दुआएं भारतीय टीम के साथ हैं। उनकी ओर से न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए भारतीय टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें-IND vs NZ : Champions Trophy में कौन बनेगा चैंपियन, आज होगा फैसला
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/09/4HUOJp7RJW2YCRUuPt9L.jpg)
क्रिकेटर प्रसून प्रशांत ने कहा कि भारतीय टीम इस समय शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही है। हर खिलाड़ी टीम में अहम योगदान निभा रहा है। फाइनल मुकाबले में भी भारतीय टीम कीवियों को परास्त कर चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाएंगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/09/4Rhu93UTUfnIaLKYuyOv.jpg)
क्रिकेटर सजल बुद्धराज ने कहा कि भारतीय टीम का हर खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारी बाखूबी निभा रहा है। कठिन परिस्थितियों में भी भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। फाइनल में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी और निश्चित ही इस बार चैंपियंस ट्रॉफी भारत आएगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/09/2YHVvJ61O4d1Y140FCbT.jpg)
बरेली अंडर-14 टीम के बॉलर कार्तिक पांडेय ने कहा कि हार्दिक पांड्या ने कई मौकों पर अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला है। विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया के साथ सेमीफाइनल मैच में उनकी पारी ने टीम को जीत के मुकाम तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनकी इस पारी ने न केवल टीम को जीत दिलाई, बल्कि यह भी दिखाया कि वह दबाव में भी अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन कर सकते हैं। फाइनल में भी वह भारत की जीत में अहम योगदान निभाएंगे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/09/pOXOElHRiDfWAFhsHYNE.jpg)
भारत की जीत का सिलसिला रहेगा बरकरार
मुकाबला फाइनल है तो थोड़ा बहुत दबाव दोनों टीमों पर होगा। दोनों ही मजबूत टीमें हैं लेकिन भारतीय टीम के लिए अच्छी बात यह कि उसने अपने सारे मुकाबले इसी मैदान पर खेले हैं और उसके पास अच्छे स्पीनर हैं, जो इस मैदान पर अहम योगदान देंगे। अब तक इस मैदान पर भारतीय टीम अजेय रही है और दुआ करते हैं कि यह सिलसिला बरकरार रहेगा। - नितेश भारद्वाज, कोच बरेली स्टेडियम क्रिकेट टीम