/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/25/9lHwuVqJMxwiIxKlp7BH.jpg)
प्रेमी हर्षित यादव के साथ दानिया खान। Photograph: (इंस्टाग्राम)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। धर्म बदलकर हिंदू प्रेमी से शादी करने वाली बरेली की दानिया खान ने अपने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो डालकर पिता से उसे परेशान न करने की गुहार लगाई है। इसके साथ ही दानिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बरेली एसएसपी से प्रेमी हर्षित और उसके परिवार को परेशान न करने की अपील की है। उसका कहना है कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है और वह खुश है। पुलिस प्रेमी और उसके परिवारवालों को परेशान न करे। उसने पुलिस से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है।
यह भी पढ़ें- दानिया खान ने धर्म बदलकर हिंदू ब्वॉयफ्रेंड से की शादी, बोलीं, अब्बा प्लीज पुलिस कंप्लेंट वापस ले लें...
बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली दानिया खान कई दिनों से प्रेमी हर्षित यादव के साथ लापता है। दानिया के घरवालों ने हर्षित के खिलाफ प्रेमनगर थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अब दानिया ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कई वीडियो पोस्ट करके सीएम योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई है। दानिया ने सीएम से अपील की है कि वह बालिग है और उसने अपनी मर्जी से प्रेमी हर्षित के साथ शादी की है। प्रेमनगर पुलिस हर्षित और उसके घरवालों को परेशान न करे। उसने बरेली एसएसपी अनुराग आर्य से प्रेमनगर पुलिस को प्रेमी के परिवारवालों को परेशान न करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें- माफिया अतीक अहमद के रिश्तेदार और उसके गुर्गे की 5.29 करोड़ की संपत्ति सरकार लेगी अपने कब्जे में, नोटिस तामील
पिता से अपहरण की रिपोर्ट वापस लेने की अपील
दानिया ने वीडियो में अपने पिता को संबोधित करते हुए उनसे प्रेमी के खिलाफ लिखाई रिपोर्ट वापस लेने की अपील की है। साथ ही कहा है कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है। वह जहां भी है खुश है। बेवजह उसकी एक-दो साल पहले की मानसिक हालत का हवाला देकर उसे ट्रोल कराने की कोशिश न करें। उनके ऐसा करने से कोई फायदा नहीं होने वाला। अगर उन्हें लगता है कि उनके यह सब करने से वह हर्षित को छोड़ देगी तो ऐसा कभी नहीं होगा। इसलिए यह सब हरकतें करना बंद कर दें।
यह भी पढ़ें-Bareilly : सिविल लाइंस में दिनदहाड़े मां-बेटी से लूट, किन्नर के भेष में आए थे लुटेरे