/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/25/uKM5R8bxoyci2xuFANDD.jpg)
हरूनगला स्थित माफिया की जमीन, जिसे सरकार के पक्ष में किया जाएगा कुर्क। Photograph: (यंग भारत न्यूज।)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। माफिया अतीक अहमद के रिश्तेदार और उसके गुर्गे की बरेली के हरूनगला में खरीदी गई 5.29 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने की बरेली प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। प्रशासन की ओर से दोनों को नोटिस भी तामील करा दिया गया है। अब प्रशासन जल्द ही इस संपत्ति को अपने कब्जे में ले लेगा।
यह संपत्ति माफिया अतीक के भाई अशरफ के साले गैंगस्टर अब्दुल समद उर्फ सद्दाम और उसके गुर्गे मोहम्मद रजा उर्फ लल्ला गद्दी ने हरूनगला में खरीदी थी। लल्ला गद्दी इस समय जमानत पर जेल से बाहर है, जबकि सद्दाम बदायूं जेल में बंद है। डीएम रविंद्र कुमार ने एसडीएम सदर को 15 दिन के अंदर यह संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था।
यह भी पढ़ें-Bareilly : सिविल लाइंस में दिनदहाड़े मां-बेटी से लूट, किन्नर के भेष में आए थे लुटेरे
लल्ला गद्दी को बदायूं जेल में तामील कराया नोटिस
डीएम के आदेश पर एसडीएम सदर की ओर से कुर्की नोटिस जारी किया गया। इसके बाद सदर तहसील की टीम ने बदायूं जेल में बंद सद्दाम से संपर्क कर उसे नोटिस तामील कराया। वहीं लल्ला गद्दी के घर नोटिस भेजा गया। कुर्की नोटिस के मुताबिक सद्दाम और लल्ला गद्दी की हरूनगला स्थित भूमि गाटा संख्या 530 व 531 रकबा 1.580 हेक्टेयर में से 1/10 भाग करीब तीन बीघा भूमि गिरोहबंद एवं समाज विरोध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा (14)1 के तहत राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क किया जाना है, जिसकी अनुमानित कीमत 5,29,44,360 रुपये है।
यह भी पढ़ें-Bareilly : दुल्हन की पहनाई वरमाला उतारकर दोस्त के गले में डालने वाले दूल्हे पर FIR
उमेश पाल हत्याकांड में अशरफ का बना मददगार
सद्दाम ने बरेली में रहते हुए उमेश पाल हत्याकांड में अशरफ की मदद की थी। उसने बरेली जेल में बंद रहने के दौरान अशरफ के लिए सुविधाओं का इंतजाम किया था। लल्ला गद्दी अशरफ के सहारे बरेली में अपनी राजनीति चमकाना चाहता था। उससे खुश होकर माफिया अशरफ ने सद्दाम के जरिये काली कमाई उसके द्वारा बताई गई जमीनों में लगा दी। लल्ला गद्दी के इशारे पर ही सद्दाम ने हरूनगला की जमीन में निवेश किया। लल्ला गद्दी ने फंसने के डर से इलियास और जाहिद के नाम से जमीन का एग्रीमेंट कराया था। पुलिस की छानबीन में यह पूरा मामला खुल गया।