/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/WxPwknIGTZIBVIuCMRud.jpg)
Source : AI
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले सिविल लाइंस इलाके में किन्नर के भेष में घर में घुसकर लुटेरे मां-बेटी से सवा लाख रुपये की लूट करके फरार हो गए। शिकायत के बाद भी जब पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो घटना के तीन दिन बाद पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र दिया तो वहां से कार्रवाई का आश्वासन मिला है।
यह भी पढ़ें- एडिशनल कमिश्नर पर हमले में तीन सिपाही कोर्ट से दोषी करार, 24 को सुनाई जायेगी सजा
बरेली के कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस में सर्किट हाउस चौराहे के पास नवाब साहब का हाता में रहने वाली सुब्रता ने बताया कि उनके पिता संजीव कुमार सिंह एडवोकेट की मृत्यु हो चुकी है। वह यहां मां मधु के साथ रहती हैं। उन्होंने बताया कि तीन फरवरी को दिल्ली निवासी प्रदीप से उनकी शादी हुई थी। पति दिल्ली में ही प्राइवेट नौकरी करते हैं। शादी के कुछ दिन बाद वह बरेली अपने मायके आ गई थीं।
यह भी पढ़ें-कृषि विभाग : रिश्वतखोरी की शिकायत पर किसान को थमाया नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब
सुब्रता ने बताया कि 20 फरवरी की सुबह करीब 9:30 बजे दो लोग किन्नर के भेष में उनके घर आए। उस वक्त वह, उनकी मां और नौकरानी ही घर में थे। दरवाजा खटखटाने पर मां ने खोला तो दोनों दरवाजे को धक्का देकर घर के अंदर घुस आए और ड्रॉइिंग रूम में बैठ गए। इसके बाद बधाई देने की बात कहकर चावलों पर 21 हजार रुपये रखकर लाने को कहा। इस पर सुब्रता चावलों पर 501 रुपये रखकर ले आईं तो कहने लगे वे 21 हजार से कम नहीं लेंगे। जब उन्होंने इतना पैसा देने में असमर्थता जताई तो कपड़े उतारने की धमकी देने लगे। इस पर वह और उनकी मां घबरा गए और उन्होंने 21 हजार रुपये उन्हें दे दिए।
यह भी पढ़ें- फर्जी कागजात बनाकर प्लॉट कब्जाने की साजिश, पुलिस ने किया भंडाफोड़
लुटेरों ने जबरन अंगुली से उतारी सोने की अंगूठी
21 हजार रुपये लेने के बाद आरोपी उनसे सोने की मांग करने लगे। कहा कि वे रुपयों के साथ सोना भी लेते हैं। जब सुब्रता और उनकी मां ने घर में सोना न होने की बात कही तो जबरन सुब्रता की अंगुली से एक तोला सोने अंगूठी खींचकर फरार हो गए। इस पर सुब्रता ने यूपी 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक लुटेरे भाग चुके थे। इसके बाद वह शिकायत करने चौकी चौराहा पुलिस चौकी पहुंची।
किन्नरों ने आरोपियों के बारे में पुलिस को जानकारी
सुब्रता की शिकायत पर चौकी चौराहा पुलिस ने इलाके के किन्नरों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनके यहां से कोई भी बधाई मांगने नहीं गया था। कहा कि वैसे भी वे लोग कभी भी लड़की पक्ष के यहां बधाई मांगने नहीं जाते हैं। उन्होंने पुलिस को कुछ ऐसे लोगों के बारे में जानकारी दी है, जो किन्नर के भेष में जाकर लोगों को निशाना बनाकर लूटते हैं। कहा कि इन लोगों से उनका एक बार झगड़ा भी हो चुका है।
मामले की जांच कराई जाएगी। अभी प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। प्रार्थना पत्र मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी। - पंकज श्रीवास्तव, सीओ सिटी प्रथम