/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/11/1003009561-2025-11-11-00-00-34.jpg)
बरेली,वाईबीएन नेटवर्क। 69 में राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 11 नवंबर से 15 नवंबर के मध्य पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज बरेली में होगा। प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ 11 नवंबर 2025 को साय 5 बजे माध्यमिक शिक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश शासन एवं जनपद के अन्य जनप्रतिनिधिगण करेंगे।
इस प्रतियोगिता में देशभर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ी प्रतिभाग करने आ रहे हैं। करीब डेढ हजार खिलाड़ी और कोच, संबंधित विद्यालयों के शिक्षक और अभिभावक शामिल होंगे। यह प्रतियोगिता 15 नवंबर तक चलेगी।
यह भी पढ़े:-
Bareilly News: सीएम डैशबोर्ड पर बरेली TOP-3, पारदर्शिता में अव्वल
Bareilly News: बीडीए ने 12 बीघा में बन रही कालोनी पर बुलडोज़र चलाया
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us