Advertisment

Bareilly News: रिद्धिमा में इमेंस आर्ट एंड कल्चरल सोसायटी ने प्रस्तुत किया नाटक हम तुम नोकझोंक से आया जिंदगी में तूफान

एसआरएम्एस रिद्धिमा के सभागार में नाटक “हम तुम” का मंचन हुआ। इमेंस आर्ट एंड कल्चरल सोसायटी लखनऊ की से प्रस्तुत यह नाटक रूसी नाट्यकार एलेक्सी अर्बुजोव द्वारा लिखे बहुचर्चित नाटक “द ओल्ड वर्ल्ड’ पर आधारित रहा।

author-image
Akhilesh Sharma
1003006624

नाटक का मंचन करते कलाकार। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। एसआरएम्एस रिद्धिमा के सभागार में नाटक “हम तुम” का मंचन हुआ।  इमेंस आर्ट एंड कल्चरल सोसायटी लखनऊ की से प्रस्तुत यह नाटक रूसी नाट्यकार एलेक्सी अर्बुजोव द्वारा  लिखे बहुचर्चित नाटक “द ओल्ड वर्ल्ड’ पर आधारित रहा। जिसे राहील भारद्वाज ने हिंदी में अनुवाद किया। दो अंधेड़ उम्र के व्यक्तियों की कहानी पर आधारित इस नाटक की पृष्ठभूमि एक सैनिटोरियम है, जहां 55 वर्षीय डॉ. सरदार सिंह भुल्लर ( गोविंद सिंह यादव) अपने एकाकी जीवन और सेनिटोरियम के काम काज में व्यस्त  हैं, दूसरी तरफ 49 वर्षीय सरिता ( मयूरी द्विवेदी) हैं, जो जीवन में भरपूर उत्साही और स्वतंत्र विचारों वाली, कुछ ज्यादा बातूनी यो कहिए थोड़ी सनकी महिला  हैं, सेनेटोरियम में भर्ती होती है। जिनकी डॉ. भुल्लर से मुलाकात होती है और  डॉ. भुल्लर की शांत अनुशासित जिंदगी में हलचल पैदा करती है। नाटक  छोटी मोटी नोक झोक से भरपूर है।  डॉ. भुल्लर की भूमिका में गोविंद सिंह यादव हैं और सरिता की भूमिका में मयूरी द्विवेदी। नाटक का परिकल्पना और निर्देशन सुदीप चक्रवर्ती ने किया, जबकि लाइट डिजाइन प्रियंक कटारी कटारिया का रहा, जबकि संगीत राहुल सेन ने दिया। इस अवसर पर एसआरएमएस ट्रस्ट के सेक्रेटरी आदित्य मूर्ति, आशा मूर्ति, ऋचा मूर्ति, डा.एमएस बुटोला, डा.प्रभाकर गुप्ता, डा.अनुज कुमार, डा.शैलेश सक्सेना, डा.आशीष कुमार, डा.रीता शर्मा, सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-

Bareilly News: बीडीए ने 12 बीघा में बन रही कालोनी पर बुलडोज़र चलाया

Bareilly News: टाइम कोचिंग पर ठगी के आरोप, छात्रों से ली लाखों की फीस, पढ़ाई कराई नहीं, एसएसपी तक पहुंचा मामला

Bareilly News: टीटीई ने पेश की मानवीयता एवं ईमानदारी की मिसाल, जेवर से भरा पर्स लौटाया

Bareilly News: रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में उतरी उत्तराखंड छटा, धूमधाम से मना स्थापना दिवस

Advertisment
Advertisment
Advertisment