/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/04/SpbRIepgVpvS23w2Q25X.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली के रजऊ परसपुर में पिछले महीने हुए अग्निकांड से गैस सिलेंडरों का अवैध धंधा करने वालों ने सबक नहीं लिया। शहर की घनी बस्ती संजयनगर के एक घर में अवैध रूप गैस गोदाम बना रखा था, जहां से गैस सिलेंडरों की सप्लाई की जाती थी। डीएसओ नीरज सिंह के निर्देश पर पूर्ति विभाग की टीम ने छापा मारकर 79 गैस सिलेंडर बरामद किए। पकड़े गए गैस सिलेंडर दो एजेंसियों के बताए जाते हैं। आपूर्ति विभाग की टीम ने अवैध गोदाम संचालक और दो एजेंसियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को बारादरी थाने में तहरीर दी है।
बस्तियों के बीच बने गोदामों की छानबीन कर रही आपूर्ति विभाग की टीम
पिछले दिनों लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर रजऊ परसपुर गांव के पास स्थित गैस एजेंसी के गोदाम में भीषण आग लगी थी, जिसमें करीब चार सौ गैस सिलेंडर फटे थे, जिनके टुकड़े कई किमी दूर तक जाकर गिरे थे। यह गैस गोदाम बस्ती से दूर होने के चलते कोई जनहानि नहीं हुई थी। इस घटना के बाद से आपूर्ति विभाग ने बस्ती के बीच बने गैस गोदामों की छानबीन शुरू कर दी थी।
बारादरी इलाके के संजयनगर में बना रखा था अवैध गोदाम
जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह को थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला संजयनगर में घनी बस्ती के बीच कालाबाजारी करने के लिए अवैध गोदाम में सैकड़ों गैस सिलेंडर रखे होने की सूचना मिली। उनके निर्देश पर शुक्रवार सुबह आपूर्ति विभाग की टीम ने संजयनगर में होली चौराहा के पास छापा मारकर अवैध गैस गोदाम पकड़ लिया। यह गोदाम अरुण कुमार ने अपने घर में बना रखा था। टीम को मौके पर 79 गैस सिलेंडर मिले, जिसमें 28 घरेलू भरे सिलेंडर और 11 कमर्शियल हैं। वहीं, 40 सिलेंडर खाली बरामद हुए।
मौके पर मिले टेंपो में भरे थे कई कंपनियों के गैस सिलेंडर
पूर्ति विभाग की टीम को मौके पर एक गैस एजेंसी का टेंपो खड़ा मिला, जिसमें अलग-अलग कंपनियों के खाली सिलेंडर भरे थे। लोगों का कहना है कि अवैध गोदाम गैस एजेंसियों की साठगांठ से संचालित हो रहा था। पूछताछ के दौरान आरोपी अरुण कुमार ने आपूर्ति विभाग की टीम को बताया कि उसका एक गैस एजेंसी से अनुबंध है, जिसकी उसने फ्रेंचाइजी ले रखी है। इसी के जरिए वह गैस सिलेंडरों की बिक्री करता है। मगर टीम के मांगने पर वह अनुबंध से संबंधित कोई कागज नहीं दिखा सका।
यह भी पढ़ें-Bareilly News: बरेली में महिलाएं कैफे की आड़ में चला रही थीं हुक्का बार, पुलिस ने तीन महिलाओं समेत 13 पकड़े
पड़ोस की गैस एजेंसी के सुपुर्द किए बरामद सिलेंडर
छानबीन के बाद टीम ने आपूर्ति विभाग की टीम ने बरामद गैस सिलेंडर पड़ोस की एक गैस एजेंसी के सुपुर्द कर दिए। गोदाम संचालक और दो एजेंसियों के खिलाफ कालाबाजारी करने और अवैध रूप से सिलेंडरों का भंडारण करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाना बारादरी में तहरीर दी गई है। छापेमारी के दौरान क्षेत्रीय खाद निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव, आपूर्ति निरीक्षक अरुण कुमार बाजपेई, रवि सक्सेना और लिपिक आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।
जिलापूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर टीम ने संजनगर में छापा मारा था। जहां एक मकान में अवैध रूप से सिलेंडर रखे हुए थे। बरामद सिलेंडर दो एजेंसियों के हैं। अवैध गोदाम चलाने वाले और दोनों गैस एजेंसियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को बारादरी थाने में तहरीर दी गई है।
बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बतायाकि आपूर्ति विभाग के निरीक्षक की ओर से तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर मुकदमा कायम किया जा रहा है। आगे की कार्रवाई विवेचना के आधार पर होगी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us