Advertisment

Bareilly News: कैनविज कंपनी में 1.35 करोड़ निवेश करवाकर हड़पने का आरोप, संचालक सहित तीन के खिलाफ एफआईआर

1.35 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने कैनविज कंपनी के संचालक समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

author-image
Akhilesh Sharma
1002980520

बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। 1.35 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने कैनविज कंपनी के संचालक समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

बीमा कंपनी की महिला एजेंट के जरिये कैनविज कंपनी ने 1.35 करोड़ निवेश करवाकर हड़प लिए। सदमे में आई पीड़ित महिला को दिल का दौरा पड़ चुका है और उसका इलाज चल रहा है। महिला की शिकायत पर बारादरी थाने में कंपनी संचालक समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

जाटवपुरा महावीर एन्क्लेव निवासी मीरा गुप्ता ने बताया कि वह बीमा कंपनी की एजेंट हैं। माडल टाउन निवासी कन्हैया गुलाटी, उसके साथी हरेंद्र पटेल व जगतपाल ने अपनी कंपनी कैनविज एसोसिएट्स में 1 करोड़ 35 लाख रुपये निवेश कराए थे। निवेश रकम पर पांच प्रतिशत प्रति माह ब्याज देने का वादा किया गया था लेकिन कंपनी ने ब्याज और मूल रकम नहीं दी। 1 करोड़ 35 लाख रुपये भी धोखाधड़ी कर हड़प लिए।

हड़पी गई रकम में परिचित निवेशकों के अलावा मीरा गुप्ता के 39 लाख रुपये भी हैं। मीरा ने मकान गिरवी रखकर रकम निवेश की थी। लोन की किस्त जमा न होने पर मकान बेचने की नौबत आ चुकी है। मीरा को अवसाद के कारण दिल का दौरा पड़ चुका है। बारादरी थाना के इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि मीरा गुप्ता की तहरीर पर बारादरी थाने में मामला दर्ज कराया गया है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-

खेल : बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर के महाविद्यालयों के बीच हुआ हाकी ट्रायल, छात्राओं ने टीम में स्थान के लिए बहाया पसीना

Bareilly News: आईवीआरआई में हुए डॉग शो में लोगों ने देखा दुनिया का सबसे छोटा डॉगी

Bareilly News: बरेली में 13 केंद्रों पर हुई पुलिस की सीधी भर्ती परीक्षा, 3295 अभ्यर्थी रहे गैरहाजिर

Advertisment

Bareilly News: बुलेट और 50 हजार न मिलने पर पहले गर्भपात, फिर तीन तलाक देकर घर से निकाला, एफआईआर दर्ज

Advertisment
Advertisment