/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/sports-2025-11-03-20-54-29.jpeg)
शाहजहांपुर में जीएफ कालेज मैदान पर हाकी खेलते मंडल के महाविद्यालयों के खिलाडी Photograph: (वाईबीएन)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता : जीएफ कालेज शाहजहांपुर में सोमवार को अंतरमहाविद्यालय हाकी पुरुष ट्रायल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. मोहसिन हसन खां ने प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा हाकी से गेंद उछाल कर किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि यह अनुशासन, आत्मविश्वास, नेतृत्व और टीमवर्क जैसे महत्वपूर्ण जीवन मूल्यों को भी विकसित करते हैं।
मंडल के कई कालेज खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/sport-2025-11-03-21-00-02.jpeg)
टूर्नामेंट में जीएफ कालेज शाहजहांपुर, बरेली कालेज बरेली, उपाधि महाविद्यालय पीलीभीत, फ्यूचर इंस्टीट्यूट बरेली, लोटस इंस्टिट्यूट बरेली, पुष्प इंस्टिट्यूट पीलीभीत, निहाल श्याम कालेज बरेली, चौधरी निहाल सिंह कृषक पीजी कालेज पीलीभीत के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मैदान पर खिलाड़ियों ने बेहतरीन टीम भावना और खेल कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन डा. मंसूर अहमद ने किया। इस अवसर पर रुहेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से नामित खेल विशेषज्ञ ऋतु शर्मा तथा पर्यवेक्षक डा. आलोक दीक्षित उपस्थित रहे। अम्पायर के रूप में मुजाहिद अली और शकील अहमद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उत्तर विश्वविद्यालय टूर्नामेंट के लिए होगी चयनित टीम
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/sports-2025-11-03-21-01-12.jpeg)
क्रीड़ा सचिव प्रो. फैयाज अहमद ने बताया कि चयनित खिलाड़ी आगामी 11 जनवरी से 16 जनवरी 2026 तक गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार में आयोजित होने वाले नार्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय हाकी पुरुष टूर्नामेंट में भाग लेंगे। टीम का नेतृत्व डा. मोहम्मद तुफैल खां करेंगे। प्रो. फैयाज अहमद ने यह भी बताया कि मंगलवार यानी 4 नवंबर 2025 को महाविद्यालय मैदान पर सुबह 10 बजे से अंतरमहाविद्यालय फुटबांल (पुरुष/महिला) ट्रायल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।
इनका रहा सहयोग
प्रो. मोहम्मद तारिक, संयुक्त क्रीड़ा सचिव सैयद अनीस अहमद, हॉकी क्लब अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद तुफैल खां
डॉ. इमरान ख़ान, डॉ. अमीर अहमद ख़ान, डॉ. शीबा महजबी, डॉ. मोहम्मद काशिफ नईम, डॉ. समन जहरा जैदी, डॉ. शहज़ाद अहमद, डॉ. परवेज़ मोहम्मद, डॉ. जमाल अख्तर सिद्दीकी, डॉ. शाइस्ता ख़ान, डॉ. निजामुद्दीन ख़ान, डॉ. रोशन सिंह, और डॉ. रिज़वान अहमद का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर डॉ. अब्दुल सलाम, प्रो. सैयद मुजीबुद्दीन, प्रो. अरीब अंजुम रहमान, प्रो. मो. साजिद खान, सैयद सुहेल अख्तर नकवी, डॉ. कामरान हसन खाँ, बलराम और महेंद्र सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
यह भी पढें
शाहजहांपुर में स्काउट-गाइड तृतीय सोपान शिविर, बेटियों ने दिखाया हुनर, नारी सशक्तिकरण की बनी मिसाल
शाहजहांपुर में गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर निकला भव्य नगर कीर्तन, संगत उमडी - फूल बरसे
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us