Advertisment

Bareilly News: आईवीआरआई में हुए डॉग शो में लोगों ने देखा दुनिया का सबसे छोटा डॉगी

भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) के मैदान पर रविवार को डॉग शो का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न नस्लों के श्वान आए। दुनिया के सबसे छोटा डॉगी को देखकर लोग दंग रह गए।

author-image
Akhilesh Sharma
1002978701

दुनिया का सबसे छोटा डॉग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) के मैदान पर रविवार को डॉग शो का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न नस्लों के श्वान आए। दुनिया के सबसे छोटा डॉगी को देखकर लोग दंग रह गए। विभिन्न नस्लों के श्वानों ने प्रतिभाग किया। डॉग शो देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा। 

  •  भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) और केनेल क्लब ऑफ इंडिया के तत्वावधान में रविवार को 43वें और 44वें नेशनल डॉग शो 

ऑल इंडिया ऑल ब्रीड्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। यहां देशभर से 40 प्रजाति के 140 देसी-विदेशी नस्ल के श्वानों ने प्रतिभाग किया। डॉग शो में एक ओर रिंग के अंदर चलने-दौड़ने के अंदाज से शारीरिक बनावट का बेजोड़ प्रदर्शन के लिए श्वान और उनके मालिक पसीना बहाते रहे तो दूसरी ओर, रिंग के बाहर से दर्शक तालियां बजाकर उनका मनोबल बढ़ाते रहे। 

डॉग शो में दुनिया के सबसे छोटे और ऊंचे कद समेत शिकारी और पॉकेट डॉग तक ने जोर-आजमाइश की। अपने श्वान को चैंपियन बनाने के लिए लोग बेताब रहे। दर्शक भी विजेता जानने को आतुर रहे। इससे पूर्व आईवीआरआई की संयुक्त निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. रूपसी तिवारी, केनेल क्लब अध्यक्ष दिलीप टंडन, उपाध्यक्ष डॉ. अभिजीत पावड़े व अन्य ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया।

Advertisment

विभिन्न श्रेणियों में आयोजित चैंपियनशिप में से बेस्ट पपी का खिताब लैब्राडोर, रिवर्स बेस्ट पपी फॉक्स टेरियर, रिवर्स बेस्ट ब्रीड इन इंडिया पामेरियन, बेस्ट इंजीनियस ब्रीड कैरवन हाउंड रहा। इसके अलावा शो में डाबरमैन पहले, लैब्राडोर दूसरे, पामेरियन तीसरे, माल्टीड चौथे, पांचवे पर पिकनिज, छठे पर यार्कशायर टेरियर विजेता रहे। जिन्हें पुरस्कार से नवाजा गया।

बीगल, गोल्डर रिट्रीवर, लैब्राडोर, बिशॉन फ्रीज, पूडल, ल्हासा अप्सो, जर्मन शेफर्ड, केन कोरसो, ग्रेट डेन, साइबेरियन हस्की, गोल्डन रिट्रीवर, पूडल, पग, लहासा एप्सो, चीहुआ हुआ, डाबरमैन, पिंशर, बॉक्सर, मस्तिफ, रॉडविलर, सेंट बनार्ड, जैक रसेल टेरियर, फॉक्स टेरियर, यार्कशेयर टेरियर, डैक्साहाउंड, चाऊ चाऊ, डोगो अर्जेंटिनो, प्रेसा केनारियो समेत 40 नस्ल के श्वानों ने प्रतिभाग किया।

चैंपियनशिप में सिर्फ वही श्वान प्रतिभाग कर सकते थे, जिन्हें एआरवी लगी हो और नगर निगम में पंजीकृत हों। जिसकी जानकारी के लिए उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नैन सिंह मौके पहुंचे। उन्होंने एनओसी के बाबत संगठन पदाधिकारियों से पूछताछ की। एनओसी न होने पर भविष्य में बिना एनओसी आयोजन न कराने की हिदायत दी। सदर पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव सिंह ने बताया कि डॉग के मालिक टीकाकरण का कार्ड नहीं दिखाया। यहां क्यारा, भोजीपुरा, सीबी गंज के पशुचिकित्साधिकारी मौजूद रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-

Bareilly News: बरेली में 13 केंद्रों पर हुई पुलिस की सीधी भर्ती परीक्षा, 3295 अभ्यर्थी रहे गैरहाजिर

Bareilly News: पूर्वोत्तर रेलवे ने चलाईं 147 पूजा स्पेशल, पीलीभीत, बरेली, कासगंज होकर भी गुजरेंगी

Bareilly News: बुलेट और 50 हजार न मिलने पर पहले गर्भपात, फिर तीन तलाक देकर घर से निकाला, एफआईआर दर्ज

Advertisment

Bareilly News: रामगंगा चौबारी मेले का हवन पूजन के साथ विधिवत प्रारंभ, मां गंगा की महाआरती

Advertisment
Advertisment