/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/17/GjgiaO1fkDvBlYndNBzj.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। डीएम रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में हुई। इसमें डीएम ने हाईवे पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दिए गए ब्लैक स्पॉट्स को समाप्त करने के कार्य की प्रगति जानी। इस दौरान एनएच बरेली के प्रतिनिधि फोटोग्राफ प्रस्तुत नहीं कर पाए। इस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की और अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को फरीदपुर रोड का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- Nagar Nigam के निर्माण कार्यों में कमीशन 35% तक पहुंचा, जानिए क्यों
एनएच हाईवे बिल्वा मोड़ पर एप्रोच रोड बनाने को भेजे गए प्रस्ताव पर डीएम ने निर्देश दिए कि इस रोड पर दो साल में हुए एक्सीडेंट, मृत्यु, घायलों और क्षतिग्रस्त गाड़ियों की रिपोर्ट बनाकर दें। रिपोर्ट के आधार पर उच्च स्तर से बातकर कार्य करवाने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में एआरएम रोडवेज को ड्राइवरों के स्वास्थ्य एवं दृष्टि परीक्षण की संख्यात्मक रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान सीडीओ जग प्रवेश, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, एआरएम रोडवेज, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, नेशनल हाईवे के अधिकारी आदि अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Bareilly : किसानों के साथ धोखा... बीज का नहीं मिला एक भी दाना, कागजों में लहलहा रही फसल
विद्यालय प्रबंधन के नाम से जारी करें नोटिस
बैठक में स्कूली वाहनों को लेकर डीएम ने निर्देश दिए कि विद्यालय प्रबंधन को नाम से नोटिस जारी किया जाए। विद्यालय का स्वयं का वाहन है तो उनका मानक सुनिश्चित कराएं, अन्य किसी कामर्शियल वाहन से एक साथ कई बच्चे विद्यालय ना आए-जाए यह सुनिश्चित किया जाए अन्यथा कोई अप्रिय घटना होती है तो कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कोई अप्रिय घटना होने पर एआरटीओ नोटिस की प्रति भी प्रस्तुत करेंगे।