Advertisment

Bareilly News: रहपुरा चौधरी में किला नदी, सीलिंग और ग्राम सभा की सैकड़ों बीघा जमीन पर भू-माफियाओं का कब्जा

बरेली शहर से लगे किला नदी के डूब क्षेत्र पर अवैध प्लाटिंग बहुत तेजी से हो रही है। भू माफिया ने सैकड़ों बीघा जमीन पर नींव भर ली हैं दुकानें खड़ी करके इमारतें भी बना ली हैं। सीलिंग और ग्राम सभा की जमीन को भी नहीं छोड़ा है। राजस्व विभाग आंख बंद किए बैठा है।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-10-15 at 5.55.49 PM (1)

बरेली महानगर से सटे रहपुरा चौधरी में किला नदी के डूब क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर कराए जा रहे निर्माण। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

बरेली, वाईबीएन संवाददाता। बरेली महानगर से सटे इलाकों में भू माफिया सरकारी जमीनों पर बेधड़क अवैध कब्जा कर रहे हैं। लेकिन राजस्व विभाग को दिखाई नहीं दे रहा। किला नदी के डूब क्षेत्र रहपुरा चौधरी इलाके में नदी की जमीन के साथ ही सीलिंग और ग्राम सभा की सैकड़ों बीघा जमीन पर अवैध कालोनी काटी जा रही हैं। कई स्थानों पर दुकानें और कोठियां खड़ी हो गई हैं। माफिया निर्भय होकर जमीनें बेच रहे हैं। दनादन बैनामे हो रहे हैं। 

मामला सदर तहसील से जुड़ा है। रहपुरा चौधरी के किला नदी से सटे डूब क्षेत्र पर राजस्व प्रशासन के जिम्मेदारी अधिकारियों की निगाह नहीं है। रहपुरा चौधरी इलाके में किला नदी के किनारे जमीनों का खेल हो रहा है। इज्जतनगर रेलवे वर्कशाप से सीबीगंज की ओर मेमो-डेमो ट्रेन के वाशिंग सेंटर की ओर जाने वाले किला नदी के पुल से दक्षिण पूर्व में जमीन पर कब्जा का खेल शुरू हो जाता है। सैकड़ों की संख्या में प्लाटों की नींव भरी पड़ी हैं। यह कालोनियां कौन काट रहा है। भू माफिया जुटे हैं और सरकारी जमीन को बेचने में लगे हैं। सीलिंग के साथ ग्राम सभा की जमीन पर भी इमारतें खड़ी करा रहे हैं। इस संबंध में तहसील में शिकायत भी की गई है, इसके बाद तहसील प्रशासन किला नदी के दस्तावेज खंगालकर जमीन से भू माफिया को खदेड़ने की योजना बना रहा है। 

WhatsApp Image 2025-10-15 at 5.55.49 PM
किला नदी से सटे रहपुरा चौधरी में कुछ इस तरह बन रहीं कालोनियां। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

कहां कहां है भू माफिया की नजर

रहपुरा चौधरी में बड़े कब्रिस्तान के पास 12 बीघा जमीन सीलिंग की है। खेत नंबर 105 कब्रिस्तान के सामने ग्राम सभा की जमीन है। एक राजनीतिक दल से जुड़े माफिया ने अधिकांश जमीनों पर कब्जा करके बेचना शुरू कर दिया है। हालांकि शिकायतें पहले भी हुई हैं, लेकिन यह लोग तहसील से शिकायतें दबबाते रहते हैं। शिकायत कर्ताओं पर भी शिकंजा कस देते हैं। कुछ स्थान पर आळीशान इमारतें और दुकानें बनाकर खड़ी कर ली गई हैं। अगर नापजोख की जाए तो सैकड़ों बीघा जमीन सरकार की निकलेगी। लेकिन राजस्व प्रशासन के अधिकारी इस मामले में ढिलाई बरतते रहे हैं। 

Advertisment

भू-माफिया के नाम से की गई है शिकायत

जिला प्रशासन के पास जो शिकायतें की गई हैं वह रहपुरा चौधरी किला नदी के किनारे जमीन कब्जाने वाले माफिया के नाम से की ई हैं। इन माफिया पर भी प्रशासन कार्रवाई कर सकता है। बताया जा रहा है कि यह लोग तौकीर रजा के निकटवर्ती भी हैं। उस दिन प्रशासन पर हमलावर होने में भी शामिल बताए जा रहे हैं। 

WhatsApp Image 2025-10-15 at 5.55.49 PM (2)
रहपुरा चौधरी में खड़ी हुईं सीलिंग की जमीन पर इमारतें। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

क्या कहते हैं अधिकारी-

नायब तहसीलदार भोजीपुरा क्षेत्र अभिषेक शर्मा ने बताया कि किला नदी के किनारे सीलिंग की जमीन हो या फिर ग्राम समाज की जमीन पर कब्जे की। हर तरह की जमीन पर अवैध कब्जे की जांच कराने के बाद कब्जेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकारी जमीन पर हरगिज कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। लेखपाल से रिपोर्ट तलब की जाएगी। 

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

बरेली बवाल : आई लव मोहम्मद के नाम पर बवाल करने वाला आसिफ जिला बदर घोषित, बार्डर पर छोड़ आई पुलिस

अगले महीने एक से आठ नवंबर तक लगेगा रामगंगा चौबारी कार्तिक मेला ...तैयारी तेज

बीडीए ने शातिर ठग शिव अवतार शर्मा की 3000 वर्ग मीटर की अवैध काॅलोनी पर चलाया बुल्डोजर

Advertisment

सात्विक मिश्रा के राग खमाज पर 'बोलो न गिरधारी' और चारुकेशी में 'झीनी झीनी बीनी चदरिया पर झूम उठा हाल

Advertisment
Advertisment