/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/J8hk88zuku1vzyVwU6tA.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली के मोहल्ला बांस मंडी का रहने वाला शराबी युवक चाकू से पूरे परिवार को मार डालने की फिराक में घूम रहा था। इसका पता लगने पर पत्नी ने चाकू जबरन छीन लिया, जिससे उसकी और बच्चों की जान बच गई। पीड़ित महिला ने आरोपी पति के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कोतवाली क्षेत्र के बांसमंडी का मामला, आरोपी शराब पीकर घर में करता है मारपीट
कोतवाली क्षेत्र के महोल्ला बासमंडी निवासी कीर्ति ने बताया कि उसका पति राजू पुत्र तुलसीराम आए दिन शराब पीकर उसके और बच्चों के साथ गाली-गलौच और मारपीट करता है। जान से मारने की धमकी देता रहता है। राजू ने अपनी बहन सिकलापुर में रहने वाली कुसुम पत्नी शान्ति प्रसाद के साथ भी मारीट की थी। उसकी हरकतों से परिवार वाले बेहद परेशान हैं।
पीड़ति महिला ने पति के खिलाफ लिखाई एफआईआर
आरोप है कि मंगलवार को राजू चाकू लेकर घूम रहा था। उसका इरादा पत्नी कीर्ति और बच्चों को जान से मारने का था। किसी तरह इसकी जानकारी कीर्ति को लग गई। उसने चाकू जबरन छीनकर छिपा दिया, जिससे बड़ी वारदात होने से बच गई। पति की इस हरकत से कीर्ति दहशत में आ गई। उसने कोतवाली जाकर तहरीर दे दी, जिसके आधार पर पुलिस ने राजू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।