Advertisment

Bareilly News: रिद्धिमा में कथक प्रस्तुति महफिल ए अवध में गुरुओं और विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

एसआरएमएस रिद्धिमा में रविवार (2 नवंबर 2025) की शाम कथक प्रस्तुति महफिल ए अवध का आयोजन हुआ। इसमें कथक के गुरुओं और उनके विद्यार्थियों ने अपनी नृत्य प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-11-02 at 7.30.41 PM

कथक की प्रस्तुति देती छात्राएं। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। एसआरएमएस रिद्धिमा में रविवार (2 नवंबर 2025) की शाम कथक प्रस्तुति महफिल ए अवध का आयोजन हुआ। इसमें कथक के गुरुओं और उनके विद्यार्थियों ने अपनी नृत्य प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। महफिल ए अवध का आरंभ पद्मविभूषण पंडित बिरजू महाराज द्वारा रचित दरबारी तराना से हुआ। जिस पर कथक के विद्यार्थियों नायरा, गौर्वी, ईशान्वी, अवनी, गौरिका, नितारा, करुण्य, अहाना, मीरा, रिद्म, नित्या अग्रवाल, नित्या जैन, वृंदा, अराध्या, गुरुनूर, राखी, आरजू, बबिता और मधुर ने अपने भावों को प्रदर्शित किया। विद्यार्थियों ने पद्मविभूषण पंडित बिरजू महाराज द्वारा रचित तोरी महफिल में और गीत फेरो न नजरिया के साथ दरबार अवध और जहां ए खुसरो पर भी अपनी नृत्य प्रतिभा दिखाई। अहमद फराज लिखित प्रसिद्ध गजल रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए को अपने भावों से कथक गुरु देवज्योति नस्कर और गुरु रियाश्री चटर्जी मंचित किया। गुरु अंशु शर्मा ने दरबार ए पेशकार पर दोनों गुरुओं के साथ संगत दी और तीनों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। इंस्ट्रूमेंट गुरु दीपकांत जौहरी (तबला), ऋषभ आशीष पाठक (पखावज), सीमा (सितार), पवन भारद्वाज (हारमोनियम) ने भी अपने वाद्ययंत्रों के जरिए महफिल ए अवध में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का संचालन आशीष कुमार ने किया। इस अवसर पर एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति, आशा मूर्ति, उषा गुप्ता, आदित्य मूर्ति, ऋचा मूर्ति, डा.एमएस बुटोला, डा.प्रभाकर गुप्ता, डा.अनुज कुमार, डा.शैलेश सक्सेना, डा.रीता शर्मा समेत शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।

WhatsApp Image 2025-11-02 at 7.30.40 PM (1)
रिदिमा में कथक प्रस्तुति देखते विद्यार्थी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यह भी पढ़ेंः-

Bareilly News: गैंगस्टर एक्ट का फरार आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Bareilly News: फर्जी किरायेनामे के जरिये बोगस फर्म बनाकर 4.39 करोड़ का फ्रॉड करने का आरोप, एफआईआर

Advertisment

Bareilly News: स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक में डीएम ने आशाओं और कर्मचारियों पर कसा शिकंजा

Bareilly News: पटेल विहार में श्रीमद्भागवत कथा का विश्राम, सुदामा चरित्र पर भावुक हुए श्रद्धालु, यज्ञ आज

Advertisment
Advertisment