Advertisment

Bareilly News: रामगंगा चौबारी मेले का हवन पूजन के साथ विधिवत प्रारंभ, मां गंगा की महाआरती

हर साल की तरह इस वर्ष भी रामगंगा के चौबारी में कार्तिक मेले का हवन पूजन और वेद मंत्रोच्चारण के बीच प्रारंभ हो गया। इस दौरान हवन पूजन भी किया गया। जिले के अधिकांश जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-11-02 at 6.53.26 PM

चौबारी मेले का फीताकाटकर उद्घाटन करते जिलाधिकारी अविनाश सिंह। साथ में हैं जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक राघवेंद्र शर्मा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। हर साल की तरह इस वर्ष भी रामगंगा के चौबारी में कार्तिक मेले का हवन पूजन और वेद मंत्रोच्चारण के बीच प्रारंभ हो गया।  सांसद छत्रपाल गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, महापौर डॉ उमेश गौतम, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा, डीएम अविनाश सिंह ,पुलिस अधीक्षक (नगर)  मानुष पारीक, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह ने कार्तिक मेला रामगंगा चौबारी मेला स्थल पर जाकर विधिवत् हवन पूजन करके किया। प्रतिष्ठित और गणमान्य अतिथियों ने फीता काटा। फिर कबूतर व गुब्बारे उड़ाकर मेले का शुभारम्भ किया।इसके बाद सबने मेले में स्काउट गाइड के स्टालों का अवलोकन किया। राम गंगा के किनारे गंगा की महाआरती की गयी। इसमें जनप्रतिनिधि,अधिकारी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धांलुगण उपस्थित थे । ये सब मां गंगा की महाआरती के पवित्र क्षण के साक्षी बने।

WhatsApp Image 2025-11-02 at 6.53.24 PM (1)
रामगंगा मेला में हवन पूजन कराते अधिकारी और जनप्रतिनिधि। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

इस मौके पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि प्रशासन और मेला समिति ने अच्छी व्यवस्थाएं की हैं। विशेष तौर पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम हैं। डीएम ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक झूले में सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने अपील की कि अधिक से अधिक भक्त मेले में आएं। मेले का आनन्द लें और सुरक्षित वापस जायें। प्रबंधन से अपेक्षा की गई कि मेले में किसी भी दशा में कोई अप्रिय घटना न हो। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि मेले में प्रतिदिन 24 घण्टे डॉक्टरों की उपस्थिति रहे।स्वास्थ्य सेवाएं तुरंत को दी जाये। राम गंगा किनारे  गोताखोरों तैनात किया जाये। मेले में झूलों को नियमानुसार ही लगाया जाये। 

जिलाधिकारी ने मेला स्थल पर चिकित्सा व सुरक्षा व्यवस्था, सड़क मरम्मत तथा घाटों पर प्रकाश की व्यवस्था, मेले में हाईमास्टर लाईट की पूर्ण व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मेले में आने वाले भक्तों से अपील की गई कि वो विशेष कर स्नान के समय घाटों पर सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखें। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) संतोष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, अपर जिलाधिकारी न्यायिक देश दीपक, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद कुमार, एसीएम विजय कुमार, तहसीलदार सदर सहित सम्बंधित अधिकारी, मेला कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Bareilly News: रिद्धिमा में कथक प्रस्तुति महफिल ए अवध में गुरुओं और विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

Bareilly News: गैंगस्टर एक्ट का फरार आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Bareilly News: फर्जी किरायेनामे के जरिये बोगस फर्म बनाकर 4.39 करोड़ का फ्रॉड करने का आरोप, एफआईआर

Advertisment
Advertisment
Advertisment