/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/21/D6aezMB3rlDVFpibXNSM.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। जिलाधिकारी की संस्तुति पर उत्तर प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने रंजीत वशिष्ठ को बरेली सिविल डिफेंस (नागरिक सुरक्षा कोर) का डिप्टी चीफ वार्डन नियुक्त किया है। इस पर संगठन के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी।
यह भी पढ़ें- Bareilly News : प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करना पड़ा भारी, युवती को दिल्ली से पकड़कर लाई बरेली पुलिस
सिविल डिफेंस के कलक्ट्रेट स्थित मुख्य कार्यालय में शुक्रवार को उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा राकेश मिश्र ने रंजीत वशिष्ठ को डिप्टी चीफ वार्डन का नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस दौरान सह उपनियंत्रक प्रमोद डागर ने नवनियुक्त डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत वशिष्ठ को शुभकामनाएं दीं। साथ ही कमलेश वर्मा और फिरोज हैदर को उनके आईसीओ पद के नवीनीकरण पत्र दिए गए।
इस दौरान संगठन के शिवलेश चंद्र पांडेय (प्रभागीय वार्डन), अंजय अग्रवाल, संजय पाठक, कलीम हैदर सैफी, आलोक शंखधार, गीता शर्मा, फरहान, हरीश भल्ला, अनिल शर्मा, बृजेश पांडेय, गिरीश साहनी, जगत पाल सिंह आदि ने नवनियुक्त डिप्टी चीफ वार्डन को बधाई दी।
यह भी पढ़ें-Bareilly Police ने अवैध शस्त्र फैक्टरी का किया भंडाफोड़, हिस्ट्रीशीटर चिरकुंडा समेत 6 आरोपी गिरफ्तार