/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/29/1002957247-2025-10-29-15-03-59.jpg)
SRMS में क्रिकेट मैच खेलतीं महिला खिलाड़ी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। श्रीराम मूर्ति मेमोरियल टी- 20 प्राइज मनी वूमन क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन फर्स्ट के दूसरे दिन दिल्ली दबंग वुमन्स और देहरादून स्ट्राइकर्स वुमन्स के बीच रोमांचक मुकाबला जारी था। समाचार लिखे जाने तक दिल्ली ने 7 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 30 रन बना लिए थे।
बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग और एसआरएमएस ट्रस्ट की ओर से श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीईटी) में बुधवार को श्रीराम मूर्ति मेमोरियल टी- 20 प्राइज मनी वूमन क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन फर्स्ट में तीसरा और चौथा मैच हुआ। श्रीराम मूर्ति क्रिकेट स्टेडियम में टूर्नामेंट के तीसरे मैच में सुबह नौ बजे दिल्ली दबंग वुमन्स और देहरादून स्ट्राइकर्स वुमन्स की टीमों में आमना सामना हुआ। देहरादून स्ट्राइकर्स की कप्तान आराधना ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। तेजी से खेलते हुए बल्लेबाजों ने उनके फैसले को सही साबित किया और निर्धारित 20 ओवर में टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। पिछले मैच में हल्द्वानी क्वीन्स के खिलाफ 51 रन बनाने के साथ 4 विकेट लेने वाली देहरादून की नीलम बिष्ट ने फिर अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें उन्होंने 1 छक्के और 8 चौकों की मदद से 52 गेंदों पर शानदार 57 रन बनाए। टीम के 149 रन के स्कोर में रोज (23 रन, 15 गेंद, 4 चौके), डिंपल (14 रन, 11 गेंद, 3 चौके) और यशिका (36 रन, 36 गेंद, 4 चौके) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। जवाब में दिल्ली दबंग वुमन्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के 15 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज श्रद्धा तिवारी को चार रन के निजी स्कोर पर आरती सैनी ने अपनी ही गेंद पर कैच लेकर पैवेलियन भेज दिया।
मैच में हृदेश कुमार और सौरभ कुमार अंपायर और अनुज शर्मा थर्ड अंपायर रहे। कुणाल ने स्कोरर और युसुफ अंसारी ने कमेंट्री की जिम्मेदारी संभाली। इस अवसर पर एसआरएमएस ट्रस्ट के सेक्रेटरी आदित्य मूर्ति, गुड लाइफ हास्पिटल की डायरेक्टर ऋचा मूर्ति, एसआरएमएस सीईटी के प्रिंसिपल डा. प्रभाकर गुप्ता, वाइस प्रिंसिपल डा.ऋतु सिंह, सीईटीआर के डीन डा. शैलेश सक्सेना, डायरेक्टर फार्मेसी डा. नितिन शर्मा, टूर्नामेंट आयोजन समिति के सदस्य, कालेज फैकेल्टी और कोच मनीष सिंह मौजूद रहे।
टूर्नामेंट में 30 अक्टूबर 2025 को मैच
श्रीराम मूर्ति मेमोरियल टी- 20 प्राइज मनी वूमन क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवां मैच सुबह नौ बजे दिल्ली दबंग वुमन्स बनाम हल्द्वानी क्वीन्स वुमन्स में और छठा मैच दोपहर 12.00 बजे एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी और देहरादून स्ट्राइकर्स वुमन्स के मध्य खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें:-
नगर निगम : बरेली से लेकर लखनऊ तक लिफाफे और अटैची का खेल, माननीय पास, शहर फेल
Bareilly News: बरेली शहर में बढ़ रहा प्रदूषण, सामान्य से गंभीर स्तर की ओर बढ़ रहा एक्यूआई
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us