/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/20/CQzjgpmYWhmyzXApJQeu.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की जनपद स्तरीय कमेटी की त्रैमासिक बैठक हुई। बैठक में बताया कि योजना के लाभार्थियों को दो किस्तों में पैसा दिया जाता है। योजना के तहत वर्ष 2024-25 में कुल 112 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 71 आवेदन पात्र और 41 अपात्र पाए गए।
यह भी पढ़ें- Bareilly Police ने अवैध शस्त्र फैक्टरी का किया भंडाफोड़, हिस्ट्रीशीटर चिरकुंडा समेत 6 आरोपी गिरफ्तार
बताया कि इनमें से 16 लोगों को शासन से लाभ मिल चुका है। इस वर्ष भी पात्र लाभार्थियों का डाटा शासन को भेज जाएगा। विभाग अपने स्तर से लाभार्थियों को चयनित कर लाभान्वित करेगा। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव सहित मत्स्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-नौ दिन से लापता युवक की लाश पानी भरे गड्ढे में मिली, पत्नी बोली-हत्या कर फेंका गया
तालाबों की नीलामी मछुआ समुदाय को दें प्राथमिकता
बैठक में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में केसीसी बनवाने का प्रयास किए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही उप जिलाधिकारी से जानकारी प्राप्त करते हुए एक एकड़ से ज्यादा क्षेत्रफल के तालाबों की सूची लेकर उसकी नीलामी कराएं जाने और प्राथमिकता के आधार पर मछुआ समुदाय के लोगों को दिए जाने के निर्देश दिए गए।