Advertisment

Bareilly News: टीटीई ने पेश की मानवीयता एवं ईमानदारी की मिसाल, जेवर से भरा पर्स लौटाया

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल यात्रियों के प्रति सुरक्षा एवं संरक्षा के साथ-साथ उनके सामान की देखभाल करने के लिए भी सदैव तत्पर है। इसी क्रम में एक टीटीई महिला का जेवर भरा पर्स लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की।

author-image
Akhilesh Sharma
1003004828

यात्री को पर्स लौटते टीटीई सुशील कुमार सिंह। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल यात्रियों के प्रति सुरक्षा एवं संरक्षा के साथ-साथ उनके सामान की देखभाल करने के लिए भी सदैव तत्पर है। इसी क्रम में एक टीटीई महिला का जेवर भरा पर्स लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की। 

इज्जतनगर मंडल के बरेली रेलवे स्टेशन पर तैनात मुख्य चल टिकट निरीक्षक सुशील कुमार सिंह दौराई से टनकपुर जाने वाली 15091 एक्सप्रेस गाड़ी पर कार्यरत थे। उन्होंने दिल्ली से टनकपुर के लिए गाड़ी प्रस्थान करने पर कोचों की जांच की तो देखा कि कोच संख्या ए1 की सीट संख्या 5 पर किसी महिला का लैदर का पर्स रखा देखा। जब छूटे हुए पर्स के बारे इसी सीट के पास में यात्रियों से जानकारी ली तो सभी अनभिज्ञता जताते हुए मना कर दिया। टीटीई ने पर्स को यात्रियों के सामने खोलकर देखा तो उसमें ज्वैलरी एवं नगदी के साथ उसमें मोबाइल नम्बर लिखा मिला, जिस पर तुरंत सम्पर्क किया गया। यात्री नायाब हुसैन ने बताया कि वे अपनी पत्नी अफरोज एवं बेटा निजाम के साथ इसी ट्रेन में दिल्ली से बरेली तक पीएनआर 2545129078 पर कोच संख्या एस5 में सीट संख्या 1, 3 व 5 पर यात्रा कर रहे हैं। जब ट्रेन दिल्ली स्टेशन पर आई तो वे कोच संख्या ए1 चढ़ गए थे, कोच को बदलते समय भूलवश उनकी 60 वर्षीय पत्नी पर्स को सीट पर भूल गई थी। 

 सुशील कुमार सिंह ने यात्री को धैर्य बांधते हुए उनको गाजियाबाद-मुदाराबाद के मध्य कोच ही में ज्वैलरी व नगदी सहित पर्स सुपुर्द कर दिया। पर्स में सामान, नगदी एवं ज्वैलरी सकुशल पाकर यात्री एवं उनके परिजनों ने मुख्य चल टिकट निरीक्षक की प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें:-

Bareilly News: रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में उतरी उत्तराखंड छटा, धूमधाम से मना स्थापना दिवस

Advertisment

Bareilly News: बरेली सेंट्रल जेल में कैदी की मौत, आज ही होनी थी रिहाई, परिवार ने जताया हत्या का शक

Bareilly News: जेवर-नकदी बांट रहे चोर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली

Bareilly News: अंतर महाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता में बदायूं के राजकीय डिग्री कालेज और जीबी पंत कालेज की टीमें सेमीफाइनल में

Advertisment

शहर की सबसे आधुनिक और शानदार कॉलोनी इंटरनेशनल सिटी
शहर की सबसे आधुनिक और शानदार कॉलोनी इंटरनेशनल सिटी

Advertisment
Advertisment