/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/DrB5ojZcXMonfsXBv78P.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। स्पा सेंटर की आड़ में बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में देह व्यापार चल रहा था। यूपी 112 पर शिकायत के बाद पुलिस ने छापा मारकर स्पा सेंटर से चार युवतियों और दो युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। पुलिस सभी को थाने ले आई। हालांकि स्पा सेंटर का मालिक अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें- Bareilly : पुलिस टीम पर हमला, दरोगा घायल, पांच पर FIR दर्ज
सोमवार रात यूपी 112 पुलिस को सूचना मिली कि प्रेमनगर इलाके में एक स्पा सेंटर में देह व्यापार चल रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने स्पा सेंटर पर छापा मारा। पुलिस जब स्पा सेंटर के अंदर पहुंची तो वहां चार युवतियों और दो युवक आपत्तिजनक हालत में मिले। रिसेप्शन पर बैठी महिला मैनेजर से पुलिस ने पूछताछ की तो वह कोई सही जवाब नहीं दे सकी। इसके बाद पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले आई। स्पा सेंटर से पुलिस ने कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।
यह भी पढ़ें- Meerut Thug Gang : सस्ता माल बेचने का झांसा देकर बरेली के व्यापारी से ठगे 11.30 लाख
स्पा सेंटर में रईसजादों का लगा रहता था आना-जाना
प्रेमनगर इलाके में पुलिस ने जिस स्पा सेंटर से चार युवतियों और दो युवकों को पकड़ा है वहां रईसजादों का अक्सर आना-जाना रहता था। बताते हैं कि स्पा सेंटर की आड़ में यहां काफी समय से देह व्यापार चल रहा था। स्पा सेंटर में देह व्यापार के लिए बाहर से लड़कियों को बुलाया जाता था। जो चार लड़कियां पकड़ी गई हैं वे भी बाहर की बताई जा रही हैं।
यह भी पढ़ें- Bareilly : किसानों के साथ धोखा... बीज का नहीं मिला एक भी दाना, कागजों में लहलहा रही फसल
स्पा सेंटर का मालिक फरार, देर रात तक लिखा पढ़ी लगी रही पुलिस
छापे के बाद से ही स्पा सेंटर का मालिक फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पकड़े गए युवक और युवतियों से देर रात तक पुलिस पूछताछ करती रही। हालांकि पुलिस ने स्पा सेंटर से क्या-क्या आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है कि जानकारी मीडिया के साथ साझा नहीं की है। देर रात तक पुलिस मामले की लिखा पढ़ी में जुटी रही।