/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/WxPwknIGTZIBVIuCMRud.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। यूपी के बरेली में कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस में किन्नर के रूप में घर में घुसकर दो महिलाएं युवती से 10 ग्राम सोने की अंगूठी और 21 हजार रुपये लूटकर ले गई थीं। पीड़िता के तहरीर देने पर पहले तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। मामला एसएसपी ऑफिस तक पहुंचा तो चौकी चौराहा पुलिस ने आरोपी महिलाओं को पकड़ लिया, लेकिन पीड़ित युवती को बुलाकर समझौता करा दिया और लूट करने वाली महिलाओं को छोड़ दिया। बहाना यह बनाया कि युवती आगे कार्रवाई करना नहीं चाहती थी।
शहर के वीआईपी इलाके में दिनदहाड़े हुई थी वारदात
वारदात कोतवाली क्षेत्र के सबसे सुरक्षित वीआईपी इलाका माने जाने सर्किट हाउस चौराहे के पास नवाब साहब का हाता में हुई थी। यहां रहने वाली सुब्रता की पिछले माह 3 फरवरी को शादी हुई थी। उनके पति दिल्ली में नौकरी करते हैं। शादी के कुछ दिन बाद सुब्रता अपने मायके आ गईं।
सुब्रता ने बताया कि 20 फरवरी की सुबह करीब 9:30 बजे किन्नर के रूप में पहुंची दो महिलाओं ने उनके घर का दरवाजा खुटखटाया। उस वक्त में वह, उनकी मां और नौकरानी घर में थीं। मां ने दरवाजा खोला तो उन्हें धक्का देते हुए दोनों महिलाएं घर के अंदर दाखिल हो गईं। उन्होंने बधाई देने के बहाने चावल मंगाए और 21 हजार रुपये रखने को कहा। सुब्रता ने चावलों पर 501 रुपये रखे तो महिलाएं कहने लगीं वे 21 हजार से कम नहीं लेंगी। उन्होंने इतने रुपये देने में असमर्थता जताई तो अभद्रता करने लगीं। घबराई सुब्रता और उनकी मां ने 21 हजार रुपये उन्हें दे दिए।
यह भी पढ़ें- Bareilly : सिविल लाइंस में दिनदहाड़े मां-बेटी से लूट, किन्नर के भेष में आए थे लुटेरे
21 हजार रुपये लेने के बाद महिलाएं बोलीं कि हम रुपयों के साथ सोना भी लेते हैं। जब सुब्रता और उनकी मां ने घर में सोना न होने की बात कही तो सुब्रता की अंगुली से एक तोला सोने की अंगूठी जबरन खींच ले गईं। इस दौरान सुब्रता ने दोनों महिलाओं का मोबाइल से वीडियो बना लिया। उनके जाने के बाद सुब्रता ने चौकी चौराहा जाकर शिकायत की, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
यह भी पढ़ें- भड़काऊ भाषण मामला : मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ दायर रिवीजन याचिका खारिज
एसएसपी से शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस
24 फरवरी को सुब्रता ने एसएसपी कार्यालय जाकर शिकायत की। मामला आला अधिकारी के पास पहुंचने पर चौकी चौराहा पुलिस हरकत में आई और इलाके के किन्नरों से संपर्क किया। किन्नरों ने बताया कि वे लोग लड़की पक्ष से बधाई नहीं लेते हैं। घुमंतू जाति के परिवारों की महिलाएं किन्नर के रूप में वसूली करती हैं, जिनसे उनका झगड़ा भी हो चुका है। छानबीन के दौरान चौकी चौराहा पुलिस को नकिटया इलाके में कुछ घुमंतू परिवारों के रहने का पता चला। पुलिस को उन महिलाओं का भी पता चल गया, जो सुब्रता से नकदी और सोना लूटकर ले गई थीं।
यह भी पढ़ें- Bareilly : फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने वाले गिराेह के दो शातिर गिरफ्तार, भाजपा नेता को भी लगाया चूना
कोर्ट कचहरी के चक्कर से डराया और लिखा लिया समझौता
पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को चौकी चौराहा पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं समेत पीड़ित पक्ष को भी चौकी बुलाया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष को कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने का डर दिखाया। इसके बाद महिलाओं से लूटी गई अंगूठी और कुछ रुपये पीड़िता को वापस कराए और समझौतानामा लिखवा लिया। आरोपी महिलाओं को चेतावनी दी कि दोबारा इस इलाके में दिखीं तो जेल भेज दिया जाएगा।
मामले में पीड़ित पक्ष आगे कोई कार्रवाई नहीं चाहता था। पीड़ित का माल वापस करा दिया गया। वे महिलाएं अब इस इलाके में नहीं दिखेंगी। जब पीड़ित कोई कार्रवाई नहीं करना चाहता तो पुलिस इसमें क्या कर सकती है। - वीरभद्र, चौकी चौराहा प्रभारी