/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/02/nDtBB8dYfDagcghSjbmT.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। यांत्रिक कारखाना इज्जतनगर एवं पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के कर्मचारियों ने अपनी सामाजिक सुरक्षा पुरानी पेंशन बहाली के लिए बरेली के मनोहर भूषण इंटर कॉलेज के मैदान में एकत्रित होकर जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद बरेली सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार को ज्ञापन देकर एनपीएस-यूपीएस व्यवस्था की विसंगति से अवगत कराते हुए इस मुद्दे की गंभीरता पर चर्चा करते हुए आगामी संसद सत्र में प्रमुखता से उठाने की मांग की। साथ ही प्रधानमंत्री को इस संबंध में पत्र लिखकर कर्मचारियों की चिंता और परेशानियों से अवगत कराने का आग्रह किया।
यह भी पढ़ें- होली के बाद योगी सरकार मंत्रिमंडल विस्तार... रोहिलखंड मंडल के मंत्री की हो सकती है छुट्टी
सांसद ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि वह उनकी परेशानियों और भविष्य को लेकर उनकी चिंताओं से भलीभांति अवगत है और उन्हें आश्वस्त करते हैं कि सरकार के जिस भी मंत्रालय से उनका कार्य संबंधित है उस तक उनकी बात को पूरी दृढ़ता से पहुंचाने का कार्य करेंगे।
यह भी पढ़ें- Smart City Bareilly : ऐसे तो स्वच्छता में बन गए नंबर वन... मुख्य बाजार में ही सड़क पर बह रहा सीवर का पानी
वनमंत्री से भी प्रधानमंत्री को पत्र लिखने की मांग
सांसद को ज्ञापन देने के बाद सभी रेलवे कर्मचारियों ने वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार को भी उनके कैंप कार्यालय पर जाकर ज्ञापन सौंपा और प्रधानमंत्री को पत्र लिखे जाने की मांग की। उन्होंने तत्काल प्रधानमंत्री को पत्र लिखे जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के इज्जतनगर मंडल संयोजक जयेंद्र शेखर गुप्ता, एनई रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल मंत्री रजनीश तिवारी, अनवारूल हसन, रवि रमोला, प्रमोद कुमार, दिनेश यादव, देवेंद्र सिंह, मुकेश मीणा, आदित्य कुमार, राजू कुमार, श्रीश शंखधार, सुमित सिंह, चंद्रजीत यादव, रिपु कुमार, शैलेंद्र सुमन, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, विजय आनंद, विवेक कुमार, अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।