/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/21/r0uVjbkpnXZAvFqhsMvD.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। संभागीय परिवहन कार्यालय बरेली ने ऐसे दस बड़े बकायेदारों के नाम सार्वजनिक किए हैं, जिन पर लाखों का वाहन टैक्स बकाया। इन लोगों ने लंबे समय से अपने वाहन का टैक्स जमा नहीं किया है। आरटीओ ने समस्त बरेलीवासियों से इन लोगों से किसी भी प्रकार का लेनदेन करने से बचने को कहा है।
यह भी पढ़ें- जुमा की नमाज के दौरान दो गुटों के बीच लाठी-डंडे चले, चार लोग घायल, 28 पर एफआईआर, आठ गिरफ्तार
आरटीओ की ओर से सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इन लोगों के नाम की सूची डाली गई है। आरटीओ का कहना है कि इन लोगों के साथ किसी भी प्रकार का लेनदेन जोखिम भरा हो सकता है। साथ ही आरटीओ की ओर एक मोबाइल नंबर 8005441232 भी जारी किया गया है। आरटीओ ने इन लोगों के बारे में कोई भी सूचना मिलने पर इस नंबर पर कॉल करने को कहा है।
यह भी पढ़ें- बरेली में नेशनल हाईवे पर दौड़ती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे मां-बेटे
@uptransportdept
— RTO Bareilly (@rtobareilly) March 21, 2025
संभागीय परिवहन कार्यालय,बरेली द्वारा परिवहन विभाग के 10 बड़े बकायेदारों की सूची.... pic.twitter.com/57U9fTt9K1
बड़े बकायेदारों की सूची
1-वाहन स्वामी का नाम - ज्ञानवती पत्नी ओमप्रकाश सागर निवासी नेकपुर, थाना सुभाषनगर
बकाया धनराशि - 834635 रुपये
2-वाहन स्वामी का नाम - कपिल मेहरोत्रा पुत्र कुलदीप राज मेहरोत्रा निवासी रामपुर गार्डन, सिविल लाइंस बरेली।
बकाया धनराशि - 752420 रुपये
3-वाहन स्वामी का नाम - मोहम्मद सलीम पुत्र हामिद मुस्तफा निवासी नवादा शेखान, पुराना शहर बरेली।
बकाया धनराशि - 643929 रुपये
4-वाहन स्वामी का नाम - आभा अरोड़ा पत्नी प्रेम अरोड़ा निवासी बीडीए कॉलोनी, प्रेमनगर बरेली।
बकाया धनराशि - 632304 रुपये
5-वाहन स्वामी का नाम - राजवाला पत्नी देशपाल निवासी झिंझरी बलिया, आंवला बरेली।
बकाया धनराशि - 598684 रुपये
6-वाहन स्वामी का नाम - पूर्णेंदु कुमार पुत्र नागेंद्र दास निवासी फरदिया मनकारा, बहेड़ी बरेली।
बकाया धनराशि - 567911 रुपये
7-वाहन स्वामी का नाम - मोहम्मद शादाब पुत्र मोहम्मद कमर निवासी हजियापुर, बारादरी बरेली।
बकाया धनराशि - 633356 रुपये
8-वाहन स्वामी का नाम - प्रेम अरोड़ा पुत्र भगत राम निवासी बीडीए कॉलोनी प्रेमनगर, बरेली।
बकाया धनराशि - 588420 रुपये
9-वाहन स्वामी का नाम - गरीब नवाज अजमत ट्रैवल्स एंड टीआरए निवासी आलम कॉम्प्लेक्स विकास भवन रोड, आंचल कॉलोनी श्यामगंज, बरेली।
बकाया धनराशि - 558609 रुपये
10-वाहन स्वामी का नाम - सलीम अहमद पुत्र मोहम्मद अब्दुल कयूम निवासी मोहल्ला टांडा, अल्ली चौराहा बहेड़ी, बरेली।
बकाया धनराशि - 544536 रुपये