/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/10/PM6lW31oONjqM8QNnx94.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। बरेली के मोहल्ला सौदागरान में ठाकुर जी के मंदिर को जाने वाले रास्ते पर स्ट्रीट लाइन काफी समय से नहीं जल रही है। वहीं कुतुबखाना सिटी पोस्ट ऑफिस के पास बाजार में हैंडपंप कई महीनों से खराब पड़ा है, इस वजह से बाजार आने वाले लोगों को गर्मी में काफी दिक्कत हो रही है। लोगों ने नगर निगम से इन्हें ठीक कराने की मांग की है मगर सुनवाई नहीं हुई।
यह भी पढ़ें- नकली करेंसी के धंधे का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, 51400 के नकली नोट बरामद
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/10/YxBZV2KKVEYOQV6zTTt4.jpg)
स्थानीय लोगों ने बताया कि हैंडपंप कई महीनों से खराब है, जिसके चलते राहगीरों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मोहल्ला सौदागरान वार्ड 77 दरगाह आला हजरत मोड़ के पास ठाकुर जी महाराज मंदिर के पास बिजली का खंभा लगा है। इस पर लगी स्ट्रीट काफी दिनों से खराब है। इसके अलावा मंदिर को जाने वाली गली में लगी स्ट्रीट लाइट भी काफी दिनों खराब पड़ी है, इससे मंदिर के आसपास अंधेरा रहता है। इस वजह से श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत होती है।
यह भी पढ़ें- भोजीपुरा टोल प्लाजा पर फास्टैग शुरू, कैश का झंझट दूर
शिकायत के बाद भी नहीं सुन रहे कर्मचारी
ठाकुर जी महाराज मंदिर के महंत मुन्नू पंडित ने बताया कि लाइट खराब होने से परेशानी हो रही है। कई बार लाइट सही कराने के लिए कर्मचारियों से कहा लेकिन अब तक लाइट सहीं नहीं कराई गई। जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खां वारसी ने नगर निगम प्रशासन से मांग करते हुए खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट ठीक कराने की मांग की है।