/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/10/GdvxH3KwrKEZzKIprX8y.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली-नैनीताल हाईवे पर भोजीपुरा के पास दोहना में लगे टोल प्लाजा पर फास्टैग चालू कर दिया गया है, जिससे कैश देने का झंझट दूर हो गया। हालांकि, अभी तकनीकी खामियों की वजह से कुछ दिक्कतें आ रही हैं। जिस लेन में दिक्कत आती है उसे बंद करके सही कराया जा रहा है। टोल प्लाजा पर फास्टटेग लागू होने से वाहन की रफ्तार बढ़ गई है।
इसे भी पढ़ें-आज चाहवाई फीडर से सात घंटे बंद रहेगी बिजली सप्लाई
भोजीपुरा के दोहना में 2015 में बना था टोल प्लाजा
उत्तर प्रदेश राज्य मार्ग प्राधिकरण (उपसा) की ओर से नैनीताल हाईवे पर भोजीपुरा में 10 वर्ष पहले प्रदेश का पहला टोल प्लाजा 2015 में ब था। तभी से पर्ची के जरिए टोल टैक्स की वसूली की जा रही थी। हालांकि फास्टैग लगाने की बात पिछले कई वर्षों से चल रही थी, लेकिन अब जाकर चालू कराया जा सका है। दरअसल नकद पैसे देकर पर्ची कटाने पर समय ज्यादा लगता था, जिससे कई बार जाम की स्थिति बन जाती थी। उपसा ने पीएनसी कंपनी के साथ मिलकर फास्टटैग की व्यवस्था आरंभ कराई है।
इसे भी पढ़ें-नकली करेंसी के धंधे का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, 51400 के नकली नोट बरामद
53 किमी लंबा है बरेली-नैनीताल हाईवे, पांचों लेन में फास्टैग चालू
बरेली-नैनीताल हाईवे करीब 53 किमी लंबा है, जिस पर छोटे-बड़े मिलाकर 10 हजार से अधिक वाहनों का नियमित आवागमन रहता है। टोल प्लाजा पर कार की दर एक तरफ से 115 रुपये निर्धारित है, जबकि वापसी करने पर दोनों तरफ का टोल टैक्स 170 रुपये वसूला जाता है। पीएनसी के अधिकारियों का कहना है कि अभी ट्रायल के तौर पर ही पांचों लेन में फास्टैग चालू कराया गया है। इससे वाहन चालकों काफी सहूलियत होगी। फास्टैग संचालन में कंपनी की व्यवस्था के अलावा बैंक सर्वर, इंटरनेट की व्यवस्था भी शामिल है।
इसे भी पढ़ें-होली से पहले मौसम अचानक बदला, बादलों के साथ सर्दी भी लौटी.... जानिए क्यों
सर्वर न मिलने से आ रहीं दिक्कतें
अभी कुछ दिक्कतें आ रही हैं। जिस लेन में सर्वर नहीं मिल रहा है, उसे बंद कराकर तकनीकी कमियां दूर कराई जा रही हैं। पीएनसी के जीएम विवेक गुप्ता मुताबिक दोहना टोल पर फास्टटैग का ट्रायल चल रहा है। सभी लेन में इसे चालू कराया गया है। शुरूआत में कुछ कमियां आती हैं, जो कमियां सामने आ रही हैं उन्हें दूर कराया जा रहा है।