/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/u1sn8YItonvGzxrQCK91.jpg)
दिशा इंटर कॉलेज में बनी प्रयोगशाला के शुभारंभ अवसर पर कमिश्नर व अन्य। Photograph: (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग बरेली)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली के गांव मुड़िया अहमदनगर स्थित दिशा इंटर कॉलेज में नवनिर्मित तीन प्रयोगशाला कक्षों का शुक्रवार को मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने उद्घाटन किया। यह विद्यालय विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए समर्पित है और हाल ही में एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने इसे अपने संरक्षण में लिया है। विश्वविद्यालय की इसको केजी से पीजी स्तर तक विकसित करने की योजना है।
यह भी पढ़ें- विद्या भारती ब्रज प्रदेश की ओर से सरस्वती प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन
कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने कहा कि दिशा स्कूल विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए शिक्षा और समावेशन का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। नई प्रयोगशालाओं के निर्माण से छात्रों को वैज्ञानिक और तकनीकी शिक्षा में बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय और दिशा समिति के प्रयासों की सराहना की।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/bYm1yb1r8fCKa9A4X3vr.jpg)
इस दौरान दिशा समिति की उपाध्यक्ष पुष्पलता गुप्ता, विश्वविद्यालय के कुलसचिव संजीव कुमार सिंह, सचिव डॉ. अमित सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. संजय गर्ग, दिशा समिति बरेली की सदस्य डॉ. रजनी अग्रवाल, एसपी सिटी मानुष पारिक, विद्यालय के प्राचार्य, स्टाफ समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Admission Alert : सर्वोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए 15 मार्च तक करें आवेदन
भविष्य में और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा विद्यालय
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति एवं दिशा समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर केपी सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय दिशा स्कूल को एक उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। भविष्य में विद्यालय को और अधिक आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा ताकि यहां के छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि नई प्रयोगशालाओं में विज्ञान, गणित और कंप्यूटर से संबंधित उन्नत उपकरण स्थापित किए गए हैं, जो छात्रों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देंगे।