Advertisment

Bareilly : हाईवे पर ट्रक चालकों को गांजा बेचने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

हाईवे पर ट्रक चालकों समेत अन्य राहगीरों को गांजा बेचने वाले दो तस्करों को इज्जतनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास करीब सवा दो किलो गांजा बरामद किया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया।

author-image
KP Singh
गांजा तस्कर इज्ज्तनगर थाना
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली हाईवे पर ट्रक चालकों समेत अन्य राहगीरों को गांजा बेचने वाले दो तस्करों को इज्जतनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास करीब सवा दो किलो गांजा बरामद किया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। 

यह भी पढ़ें- बरेली के आंवला में मेडिकल स्टोर मालिक पर एसिट अटैक

बरेली के इज्जतनगर थाना पुलिस को सोमवार को सूचना मिली कि कुछ लोग रोड नंबर आठ के पास सड़क किनारे ट्रक चालकों समेत अन्य राहगीरों को गांजा बेच रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर दो आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम हिकमत अली निवासी शीशगढ़ थाने के गांव बूची और ताहिर निवासी भोजीपुरा थाने के गांव धौराटांडा बताए। उनके पास से पुलिस दो किलो 225 ग्राम गांजा बरामद किया। दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया।

इसे भी पढ़ें-अनेजा ग्रुप के खिलाफ आरसी जारी, संपत्ति से की जाएगी 2983179 रुपये की वसूली

नशे की लत पूरी करने के लिए बने तस्कर

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दोनों नशे के आदि हैं। वह अपनी नशे की लत पूरी करने के लिए गांजा, स्मैक आदि की तस्करी करते हैं। फिर इनकी पुड़िया बनाकर हाईवे पर ट्रक चालक व अन्य लोगों को बेचते थे। दोनों मादक पदार्थ किससे खरीदते थे पुलिस इसकी जानकारी जुटाने में लगी है। 

Advertisment
Advertisment