Advertisment

बरेली के आंवला में मेडिकल स्टोर मालिक पर एसिट अटैक

बरेली जिले के आंवला कस्बे में सोमवार दोपहर ग्राहक बनकर आए दो युवकों ने एक मेडिकल स्टोल संचालक पर तेजाब से हमला कर दिया गया, जिससे उनका चेहरा बुरी तरह झुलस गया।

author-image
Sanjay Shrivastav
aaonla
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। बरेली जिले के आंवला कस्बे में सोमवार दोपहर ग्राहक बनकर आए दो युवकों ने एक मेडिकल स्टोल संचालक पर तेजाब से हमला कर दिया गया, जिससे उनका चेहरा बुरी तरह झुलस गया। इस घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। इसकी सूचना मिलने पर आंवला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

ग्राहक बनकर आए थे दोनों हमलावर 

यह घटना आंवला कस्बे के रामनगर रोड स्थित भूतेश्वर मंदिर के पास की है। यहां निवासी यादराम वर्मा आईटीआई बरेली में कार्यरत हैं। उनका बेटा अंकुश वर्मा उर्फ अंकित मेडिकल स्टोर चलाता है। सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अंकुश अपनी दुकान पर बैठे थे। उसी दौरान बाइक पर दो अनजान युवक वहां पहुंचे।

इसे भी पढ़ें-केपीआरसी इंटर कॉलेज : बर्खास्त प्रधानाचार्य ने लौटाईं चाबियां, एक महीने बाद खुले प्रिंसिपल कक्ष के ताले

लोगों के पहुंचने से पहले हमलावर फरार

परिजनों के मुताबिक बाइक पर आए दो युवकों में एक बाइक से उतरकर दुकान पर पहुंचा और दवा मांगी। उसे दवा देने के लिए अंकुश काउंटर पर पहुंचे होंगे। तभी एक युवक ने उनके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। हमला होते ही अंकुश बुरी तरह चीखने लगे, जिससे आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। मगर तब तक हमलावर अपनी बाइक पर बैठकर फरार हो गए। इसके बाद परिवार वालों ने अंकुश को फौरन बरेली ले जाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। 

Advertisment

इसे भी पढ़ें-अनेजा ग्रुप के खिलाफ आरसी जारी, संपत्ति से की जाएगी 2983179 रुपये की वसूली

पुलिस को मौके पर मिली कांच की बोतल

घटना की सूचना मिलते ही आंवला थाना पुलिस मौके पर जा पहुंची। पुलिस को मौके पर कांच का एक गिलास पड़ा मिला, जिसमें हमलावर तेजाब लेकर आए थे। पुलिस ने कांच का ग्लास अपने कब्जे में ले लिया है, जो जांच के लिए भेजा जाएगा। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसी टीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, जिससे हमलावरों को पहचाना जा सके। हमलावर कौन थे इसका अभी तक सुराग नहीं लगा है। पुलिस छानबीन करने में जुटी है। 

इसे भी पढ़ें-BareillY : पार्क की जमीन से कब्जा हटवाने के लिए दर-दर भटक रहे पार्षद

जिले पहले भी हो चुकी हैं एसिड अटैक की घटनाएं

Advertisment

बरेली जिले में एसिड अटैक की पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। इससे शासन ने बगैर लाइसेंस के एसिड की बिक्री पर रोक लगा रखी है। बावजूद इसके दुकानों पर खुलेआम तेजाब बेचा जा रहा है। जिम्मेदार जानकर भी अनजान बने रहते हैं।

Advertisment
Advertisment