/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/27/manali-2025-09-27t1-2025-09-27-17-01-24.png)
बरेली, वाईबीएन डेस्क: उत्तर प्रदेश के बरेली में जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा मामले में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। मौलाना के अलावा 7 अन्य लोगों को भी जेल भेजा गया है।
अबतक 10 एफआईआर दर्ज
हिंसा की यह घटना शुक्रवार को उस वक्त हुई जब अल हजरत दरगाह के पास मुस्लिम समुदायके लोग 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर के साथ प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हुए थे। देखते ही देखते प्रदर्शन उग्र हो गया और पुलिस पर पथराव शुरू हो गया, जिसके बाद हालात संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। बरेली के एसएसपी के अनुसार अब तक हिंसा से जुड़े कुल 10 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। इनमें से 5 एफआईआर कोतवाली थाना, 2 बरादरी, 1-1 प्रेमनगर और कैंट थानों में दर्ज की गई हैं। पुलिस ने कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि 39 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ अकेले 7 एफआईआर दर्ज हैं।
वीडियो में पहचान के बाद की जा रही है कार्रवाई
घटना में अब तक कुल 22 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। डीआईजी अजय कुमार साहनी ने बताया कि हिंसा में शामिल लोगों की पहचान वीडियो और तस्वीरों के आधार पर की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि मौलाना तौकीर रजा ने 'आई लव मोहम्मद' अभियान के समर्थन में प्रदर्शन का आह्वान किया था, लेकिन प्रशासन से अनुमति न मिलने के कारण उन्होंने प्रदर्शन को ऐन मौके पर रद्द कर दिया। इसके बावजूद कई लोग मस्जिद और उनके आवास के बाहर एकत्र हो गए और प्रदर्शन की अनुमति न मिलने पर नाराजगी जताई।
शनिवार को बरेली पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि पुलिस की सतर्कता के चलते स्थिति पूरी तरह नियंत्रित कर ली गई है और किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार ने हिंसा को एक 'पूर्व नियोजित साजिश' बताया है, जिसका मकसद पश्चिमी यूपी में निवेश और उद्योग के माहौल को खराब करना था। वहीं बरेली पुलिस ने कल आला हज़रत दरगाह और प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान के घर के बाहर 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर लिए लोगों के एक समूह द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद फ्लैग मार्च किया। प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार की नमाज के बाद हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान पथराव भी किया।