/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/juloos-2025-06-30-11-54-39.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।तीन मोहर्रम के अवसर पर नगर क्षेत्र में आयोजित अलम मुबारक के जुलूस में सैकड़ों अज़ादारों ने भाग लिया। यह जुलूस इमामबाड़ा तहज़ीबुल हसन से शुरू होकर विभिन्न मोहल्लों से होते हुए वापस इमामबाड़ा पहुँचा।
इस जुलूस में शामिल होने वाले अज़ादारों ने अपने प्यारे इमाम हुसैन और उनके परिवार की शहादत को याद किया और उनकी वीरता और बलिदान को सलाम किया। जुलूस के दौरान, अज़ादारों ने नोहे और मर्सिये पढ़े, जो इमाम हुसैन और उनके परिवार की शहादत की कहानी को बयां करते हैं। इसके अलावा, जुलूस में शामिल होने वाले लोगों ने अपने हाथों में अलम और पैनबज मुबारक लिए हुए थे, जो इमाम हुसैन के प्रति उनके प्यार और सम्मान का प्रतीक हैं।
तीन मोहर्रम पर अलम मुबारक का जुलूस निकाला गया
यह जुलूस एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जो मुस्लिम समुदाय के लिए बहुत महत्व रखता है। यह आयोजन न केवल इमाम हुसैन की शहादत को याद करने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि यह समुदाय के लिए एकता और साहस का प्रतीक भी है।
नगर क्षेत्र में तीन मोहर्रम पर अलम मुबारक का जुलूस निकाला गया। इस दौरान सैकड़ों की तादाद में अज़ादार शामिल रहे। नगर के मोहल्ला सादात स्थित इमामबाड़ा तहज़ीबुल हसन से अलम मुबारक का जुलूस निकाला गया। जिसमें भीकनपुर से आई अंजुमन अश्के अज़ा ने मातम एवं नोहख्वानी की। इस दौरान मोहल्ला सराय फारूख की अंजुमन ज़ीनत ए अज़ा, मोहल्ला सादात की अंजुमन तंजीम ए हुसैनी ने भी मातम किया। जुलूस इमामबाड़ा तहज़ीबुल हसन से बरामद होकर शुक्रवार का बाज़ार से गांधी वाला मंदिर से मोहल्ला जामा मस्जिद से मोहल्ला नियरियांन से तारा वाला कुआं से इमामबाड़ा मनिहारीयान से सोमवार का बाज़ार से इमामबाड़ा तकिया याद अली से मोहल्ला ढाप से मोहल्ला कलालपुरी से मोहल्ला कुरैशियान से स्टेशन रोड होता हुआ मोहल्ला सराय फारूख इमामबाड़ा पंजेतनी से इमामबाड़ा सफ़दर हुसैन से स्टेशन रोड होता हुआ इमामबाड़ां मीर खैरात अली से इमामबाड़ा तहज़ीबुल हसन पर जाकर जुलूस समाप्त हुआ।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में कनिष्ठ लिपिक और सहायक भर्ती परीक्षा आज, 30 केंद्रों पर 13,608 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
यह भी पढ़ें:14 साल बाद पत्नी 10 लाख की नकदी व जेवर लेकर फरार, पति ने जताया जान का खतरा
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने गो सेवा आयोग का हौसला बढ़ाते हुए, 6 महीने का काम बताया
यह भी पढ़ें: युवक ने चलती रोडवेज बस पर लगाई छलांग, प्रेम प्रसंग में नाकामी बनी वजह