/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/06/35dH9S710OM72o5efUIG.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। खाटू श्याम मंदिर मनौना धाम के महंत और आंवला पुलिस के उत्पीड़न से परेशान युवक बीएसएनएल के टॉवर पर चढ़ गया। काफी देर तक युवक टॉवर पर चढ़कर महंत के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा करता रहा। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझाकर बमुश्किल टॉवर से उतारा।
यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन : गिरताऊ खंभा ठीक कराने को कहा तो एसडीओ ने जनप्रतिनिधि को हड़काया
यूपी के जनपद बरेली के कस्बा आंवला में बृहस्पतिवार दोपहर कस्बे का ही रहने वाला रोहित यादव बीएसएनएल के टॉवर पर चढ़ गया। युवक का कहना था कि मनौना धाम के महंत और उनके सेवादारों ने उसके साथ मारपीट की। उसके खिलाफ फर्जी मुकदमे भी दर्ज करा दिए हैं। पुलिस भी महंत से मिलकर उसका उत्पीड़न कर रही है। कहा- अगर मुझे कुछ हो जाता है तो मेरी मौत के जिम्मेदार महंत और उनके सेवादार होंगे।
यह भी पढ़ें-FIR: बच्चे ने फूल तोड़ा तो नर्सरी मालिक ने बांधकर चप्पल से पीटा, 2 आरोपी गिरफ्तार
मामले की सूचना मिलने पर आंवला थाना प्रभारी कुबेर बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को समझाकर टॉवर से उतारा। पुलिस ने युवक को अपनी हिरासत में ले लिया है। हालांकि अभी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
सोशल मीडिया पर फोटो डाले तो मानने लगे रंजिश
युवक का कहना है कि दिल्ली पुलिस की गाड़ी बैठे उनके फोटो उसने सोशल मीडिया पर डाल दिए थे। फोटो पब्लिक में फैलने के कारण ये लोग उससे रंजिश मानने लगे। इसीलिए उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करा रहे हैं। युवक ने आरोप लगाया कि यह लोग उसकी हत्या भी करता सकते हैं।
यह भी पढ़ें-फर्जी तरीके से 3 करोड़ का लोन लेने और ठगी के आरोप में शिक्षिका गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
15 हजार रुपये देकर कराने थे मंदिर का प्रचार
युवक का आरोप है कि महंत और उनके सेवादार 15 हजार रुपये देकर उससे मंदिर का प्रचार कराते थे। जंजीरों में दंड बैठक लगवाकर भक्तों को बेवकूफ बनाते थे। जब उसने फोटो वायरल किए तो रंजिश मानने लगे। उसे दुकान खुलवाने और लाखों रुपये देने का प्रलोभन दिया गया। जब वह नहीं माना तो उसके खिलाफ साजिश रच रहे हैं। यही नहीं वे उसे ढाल बनाकर अन्य लोगों को फंसवाना चाहते हैं।
युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। वह आठ-नौ पहले भी टावर पर चढ़ चुका है। उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। 15 दिन पहले भी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। कुछ लोग युवक को महंत के खिलाफ भड़का रहे हैं इसलिए वह ऐसे हरकतें कर रहा है। - कुबेर बहादुर सिंह, थाना प्रभारी आंवला