Advertisment

पताका यात्रा के साथ शुरू बरेली की अनोखी रामलीला

वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल बरेली के बड़ी बमनपुरी क्षेत्र में होली पर होने वाली 165वीं फाल्गुनी रामलीला मंगलवार को पताका यात्रा के साथ शुरू हो गई। पताका यात्रा नृसिंह मंदिर से विधिवत पूजन के बाद निकाली गई।

author-image
KP Singh
बरेली की बमनपुरी रामलीला
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल बरेली के बड़ी बमनपुरी क्षेत्र में होली पर होने वाली 165वीं फाल्गुनी रामलीला मंगलवार को पताका यात्रा के साथ शुरू हो गई। पताका यात्रा नृसिंह मंदिर से विधिवत पूजन के बाद निकाली गई।

जहां नृसिंह मंदिर में सर्वप्रथम गणेशजी और हनुमानजी का पूजन किया गया। इसके बाद भगवान नृसिंह का आशीर्वाद लेकर शुभारंभ किया गया। पूजन रामलीला कमेटी के संरक्षक सर्वेश रस्तोगी, अध्यक्ष राजू मिश्रा और मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी कुंवर सिद्धराज सिंह, पंडित राहुल शर्मा और पंडित केशरी नंदन कौशिक ने संपन्न कराया।

यह भी पढ़ें- इस शहर में होली पर होता है रामलीला का मंचन, 165 साल से चली आ रही परंपरा, यूनेस्को घोषित कर चुका है विश्व धरोहर

पताका यात्रा में सैकड़ों रामभक्त शामिल हुए। यात्रा बमनपुरी, मलूकपुर चौराहा, सौदागरान, सीता राम कूंचा, बड़े बाजार, गढ़ईया, छोटी ब्रह्मपुरी से होते हुए वापस मूंछों वाले हनुमानजी मंदिर पर आकर संपन्न हुई।

Advertisment

रविवार से होगा लीला का मंचन

यात्रा में शामिल प्रवक्ता विशाल मेहरोत्रा ने बताया कि पताका को मंदिर के प्रांगण में लगे पीपल के वृक्ष पर बांधकर रामलीला की शुरुआत करने की अनुमति भगवान से ली जाती है, अब रविवार शाम से रामलीला के प्रथम दिन की लीला का मंचन होगा।

यह भी पढ़ें- International Women's Day : राजनीतिक और वित्तिय संस्थानों में महिलाओं को मिले आरक्षण

पताका यात्रा में ये रहे मौजूद

यात्रा में नवीन शर्मा, अखिलेश अग्रवाल, एडवोकेट पंकज मिश्रा, विवेक शर्मा, महेश पंडित, पंडित सुरेश कटिहा, सत्येन्द्र पांडेय, लवलीन कपूर, सुनील रस्तोगी, राज कुमार गुप्ता, सचिन श्याम भारतीय, कौशिक टंडन, सोनू पाठक, दिनेश दद्दा, नरेंद्र सिंह, मयंक सागर, सौरव शर्मा, महिवाल रस्तोगी, बॉबी रस्तोगी, अमित रस्तोगी, सर्वेश रस्तोगी संपू, दिनेश चंद्र गौड़, सनी भैय्या, संजय सिंह आदि शामिल रहे।

Advertisment
Advertisment
Advertisment