/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/vYc7d2IJEdUuKxZn1Q0D.jpg)
बरेली।ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने एक प्रेस बयान जारी कर फिलिस्तीन के गाजा को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया है। मौलाना रजवी ने कहा कि ट्रंप ने सुझाव दिया था कि गाजा के निवासियों को पड़ोसी देशों—मिस्र, सीरिया और लेबनान—में बस जाना चाहिए, जबकि अमेरिका इस क्षेत्र का प्रशासनिक नियंत्रण अपने हाथ में लेगा, लेकिन यह प्रस्ताव मुस्लिम समाज को कतई स्वीकार्य नहीं है।
इसे भी पढ़ें-परसाखेड़ा में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मारपीट और धोखाधड़ी का मामला दर्ज
अमरीका की नीतियों पर करा प्रहार
उन्होंने कह, मौलाना ने कहा कि अमेरिका में भले ही सरकारें बदलती रहती हैं, लेकिन उसकी नीतियां नहीं बदलतीं। आगे वो बोले, “अमेरिका खुद को मानवता का समर्थक बताता हैं, एक ओर भोजन के पैकेट बांटता हैं और दूसरी ओर युद्ध के लिए हथियार सप्लाई करता हैं। उसकी हमेशा ‘लड़ाओ और राज करो’ की नीति रही हैं।”
इसे भी पढ़ें-नगर निगम के पांच कंप्यूटर ऑपरेटर की सेवाएं होगी खत्म, जांच में पाए गए दोषी
यह दोहरी नीति अब दुनिया के सामने आ चुकी हैं, इसलिए मुसलमानों को ट्रंप से कोई उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका मुस्लिम देशों से अच्छे संबंध बनाने की बात करता हैं, लेकिन इजराइल का पूर्ण समर्थन करता हैं।
इसे भी पढ़ें-24 घंटे में बदलेगा बरेली का मौसम, बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठंड
भारत के मुसलमानों का गाजा के प्रति समर्थन
उन्होंने कहा कि “गाजा के मुस्लिम भाइयों के लिए भारत के मुसलमानों की दुआएं और समर्थन हमेशा रहेगा,” भारत सरकार भी हमेशा से फिलिस्तीनियों के अधिकारों की समर्थक रही हैं। मौलाना रजवी ने कहा कि भारत के मुसलमान गाजा के नागरिकों के साथ खड़े हैं और उनकी मुश्किल घड़ी में हमदर्दी जताते हैं।