Advertisment

परसाखेड़ा में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मारपीट और धोखाधड़ी का मामला दर्ज

परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री के मालिक शौर्य अग्रवाल पर चावल व्यापारी से धोखाधड़ी और मारपीट का आरोप लगा है। पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर शौर्य अग्रवाल समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

author-image
Sudhakar Shukla
parsakheda
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली संवाददाता

बरेली। परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री के मालिक शौर्य अग्रवाल पर चावल व्यापारी से धोखाधड़ी और मारपीट का आरोप लगा हैं। पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर शौर्य अग्रवाल समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।

इसे भी पढ़ें-नगर निगम के पांच कंप्यूटर ऑपरेटर की सेवाएं होगी खत्म, जांच में पाए गए दोषी

क्या था मामला।

शौर्य अग्रवाल ने 1 लाख रुपये एडवांस में दिए थे, लेकिन जब बाकी के 3,71,397 रुपये मांगे गए, तो उन्होंने टालमटोल शुरू कर दी। कई बार तकादा करने के बावजूद उन्होंने भुगतान नहीं किया और फिर फोन उठाना भी बंद कर दिया। उनके अनुसार, 31 जनवरी 2024 को परसाखेड़ा स्थित फनप्रो इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड नामक फैक्ट्री के मालिक शौर्य अग्रवाल ने उत्कर्ष गुड्स ऑफ इंस्टीट्यूट के बिल पर 2890 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 164.25 क्विंटल खंडा चावल खरीदा था, जिसकी कुल कीमत 4,71,397 रुपये थी। हाफिजगंज के ठाकुरद्वारा रिठौरा निवासी प्रशांत गुप्ता, जो जय ट्रेडिंग कंपनी के मालिक हैं, नवीन मंडी डेलापीर में चावल सप्लाई करते हैं।

इसे भी पढ़ें-24 घंटे में बदलेगा बरेली का मौसम, बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठंड

Advertisment

मारपीट का भी लगा आरोप

शौर्य अग्रवाल, उनकी पत्नी टीना अग्रवाल, ग्रीस अग्रवाल, उनकी मां लता अग्रवाल, लकी भाटिया और मुकेश ने मिलकर लाठी-डंडों से उनके साथ मारपीट की। 21 अगस्त 2024 को सुबह करीब 11 बजे प्रशांत गुप्ता अपने बकाया रुपये मांगने के लिए शौर्य अग्रवाल के घर पहुंचे थे।

इसे भी पढ़ें-पुलिस से मुठभेड़ के बाद चार चोरों को पुलिस ने दबोचा, सिपाही भी घायल

पुलिस ने की कार्रवाई

घटना की शिकायत के बाद थाना सीबीगंज पुलिस ने शौर्य अग्रवाल समेत छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

Advertisment
Advertisment
Advertisment