/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/04/rFnlh5WEMbRGsXZl7q5f.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। बरेली विकास प्रधिकरण (बीडीए) ने पीलीभीत बाईपास पर चावड़ गांव के पास बसाई जा रहीं अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर चला ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही एयरफोर्स स्टेशन की बाउंड्रीवॉल के पास अवैध रूप से किए गए निर्माण को भी ढहा दिया। साथ ही बीडीए ने अवैध निर्माण करने वालों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी जारी की है।
इसे भी पढ़ें-जनता की शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में छठवीं बार भी आईजी रेंज फर्स्ट
एयरफोर्स स्टेशन के पास अवैध निर्माण करने वालों को दी चेतावनी
बीडीए की टीम मंगलवार को सहायक अभियंता अनिल कुमार और अवर अभियंता रमन अग्रवाल के नेतृत्व में एयरफोर्स स्टेशन पहुंची। यहां एयरफोर्स की बाउंड्रीवाल के पास जितने भी अवैध निर्माण किए गए थे उनके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
इसे भी पढ़ें-एसएसपी अनुराग आर्य ने शुरू की नई पहल, पुलिस का बढ़ेगा उत्साह
पीलीभीत बाईपास पर चावड़ गांव के अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई
वहीं पीलीभीत बाईपास पर चावड़ गांव के पास चार हजार वर्गमीटर में बाबू खां, रईस खां आदि बीडीए से स्वीकृति लिए बगैर अवैध कॉलोनी काट रहे थे। इस पर भी बीडीए ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। इसी गांव में नन्हे खां आदि भी करीब चार हजार वर्गमीटर में मिट्ठी डालकर अवैध रूप से कॉलोनी विकसित कर रहे थे, इस पर बीडीए ने बुलडोजर चला दिया। बीडीए ने अवैध निर्माण करने वालों को चेतावनी भी जारी की है। कहा गया कि अवैध निर्माण के खिलाफ प्राधिकरण की और से कोई भी शिथिलता नहीं बरती जाएगी। इस दौरान प्रवर्तन टीम में सीताराम, अजीत साहनी आदि मौजूद थे।