/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/04/6KoVofxWt60fVqcRMJPq.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। आईजीआरएस में बरेली परिक्षेत्र ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जनवरी 2025 की इस उपलब्धि के साथ रेंज पुलिस लगातार छह बार फर्स्ट आ चुकी है।
इसे भी पढ़ें-एसएसपी अनुराग आर्य ने शुरू की नई पहल, पुलिस का बढ़ेगा उत्साह
राकेश सिंह के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन
बरेली रेंज आईजी डॉ. राकेश सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री की प्राथमकिता में शामिल आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों का त्वरित और प्रभावी तरीके से निस्तारण किया गया। राज्य सरकार ने जनवरी 2025 के लिए बरेली को प्रथम स्थान से सम्मानित किया। खास बात यह है कि अगस्त 2024 से जनवरी 2025 तक बरेली परिक्षेत्र ने लगातार प्रथम स्थान बनाए रखा है। इस महीने पीलीभीत जिले ने भी प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि पूरे बरेली रेंज के 87 पुलिस थाने आईजीआरएस की मासिक रैंकिंग में शीर्ष पर रहे।
इसे भी पढ़ें-रेलवे चिकित्सालय की ओर से लगाया गया स्वास्थ्य शिविर
पुलिस थानों का बेहतरीन प्रदर्शन
बरेली परिक्षेत्र के 87 पुलिस थानों ने आईजीआरएस रैंकिंग में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसमें शामिल थानों में बरेली जिले के 29, शाहजहाँपुर जिले के 23, बदायूँ जिले के 19, पीलीभीत जिले के 16 थाने हैं। हालांकि, कुछ थानों का प्रदर्शन अपेक्षित स्तर पर नहीं रहा। बदायूँ के फैजगंज बेहटा, उझानी, उघैती और पीलीभीत के दियोरिया कला थानों को बेहतर कार्यप्रणाली अपनाने के निर्देश दिए गए हैं।
इसे भी पढ़ें-ग्राम पंचायत उपचुनाव की अधिसूचना जारी, 19 फरवरी को होगा मतदान, 21 को आएंगे नतीजे
आईजीआरएस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।
बरेली परिक्षेत्र की इस उपलब्धि को देखते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आईजीआरएस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। जिन पुलिस थानों ने उम्दा कार्य किया है, उन्हें प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। इस सफलता ने बरेली परिक्षेत्र को प्रदेशभर में प्रेरणास्रोत बना दिया है।
इसे भी पढ़ें-महाकुंभ भगदड़ में मरने वाले श्रद्धालुओं को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि
बेहतर प्रदर्शन करने वाले 38 पुलिस थाने
लगातार छह माह से बेहतर प्रदर्शन करने वाले 38 पुलिस थानों में बरेली जिले के अलीगंज, महिला थाना, सुभाषनगर, फतेहगंज पश्चिमी, किला, सीबीगंज, विशारतगंज, शाही, बारादरी, मीरगंज, आंवला, भमोरा, बिथरी चैनपुर, कैंट; बदायूँ जिले के जरीफनगर, अलापुर, कादरचौक, मूसाझाग; शाहजहाँपुर जिले के महिला थाना, आरसी मिशन, कोतवाली, सिंधौली, परौर, जलालाबाद, कलान, अल्लाहगंज, मदनापुर, निगोही, मिर्जापुर, कांट, जैतीपुर तथा पीलीभीत जिले के करेली, कोतवाली, सेहरामऊ उत्तरी, घुंघचाई, गजरौला, सुनगढ़ी, बिलसंडा हैं।