/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/21/msvxljZUt8Zx5gUOK2c3.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। बीडीए की प्रवर्तन टीम ने शुक्रवार को किला, सुभाषनगर और कैंट क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही चार कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। बीडीए की इस कार्रवाई से कॉलोनाइजरों में हड़कंप मच गया।
इसे भी पढ़ें-नगर निगम की नई बिल्डिंग का न बीडीए से नक्शा मंजूर, निर्माण में 18 करोड़ का गोलमाल
अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर
किला मोहल्ला बाकरगंज में शमशुल हसन व अन्य द्वारा लगभग 3,000 वर्गमीटर क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए सड़क, नाली और भूखंडों का चिन्हांकन किया जा रहा था। सुभाषनगर में बब्लू कश्यप, सागर कश्यप व अन्य ने करीब 1,500 वर्गमीटर क्षेत्र में, जबकि ओमप्रकाश प्रजापति व अन्य ने लगभग 4,000 वर्गमीटर में बिना स्वीकृत नक्शे के सड़क, प्लॉट, बाउंड्री वॉल और भूखंड चिन्हित कर अवैध कॉलोनी विकसित करने का कार्य किया। इसी तरह, कैंट क्षेत्र में वीरेंद्र पाल व अन्य द्वारा लगभग 3,000 वर्गमीटर भूमि पर बिना नक्शा पास कराए सड़क, साइट ऑफिस और प्लॉट बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जा रहा था।
इसे भी पढ़ें-एडवोकेट अमेंडमेंट एक्ट के विरोध में सड़क पर उतरे अधिवक्ता, जोरदार हंगामा
कार्यवाही के दौरान ये रहे मौजूद
इन सभी अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। सहायक अभियंता अजीत साहनी, अभियंता सुनील कुमार और प्रवर्तन टीम ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। बरेली विकास प्राधिकरण ने जनता को सचेत किया है कि बिना स्वीकृत मानचित्र के किसी भी प्रकार की प्लॉटिंग या भवन निर्माण अवैध माना जाएगा। यदि बिना अनुमति कोई निर्माण किया जाता है, तो प्राधिकरण उसे ध्वस्त कर सकता है और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। इसलिए, भवन या भूखंड खरीदने से पहले उसकी वैधता की जांच करना अनिवार्य है, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us