Advertisment

सावधान! मोबाइल पर आने वाले अनजान लिंक से हो सकती है ठगी

इज्जतनगर क्षेत्र के दो युवकों के मोबाइल फोन पर साइबर ठगों ने एक फर्जी लिंक भेजा। उस पर क्लिक करते ही उनके बैंक खातों से हजारों रुपये उड़ा लिए गए।

author-image
Shivang Saraswat
cyber fraud

SOURCE : AI

Listen to this article
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। इज्जतनगर क्षेत्र के दो युवकों के मोबाइल फोन पर साइबर ठगों ने एक फर्जी लिंक भेजा। उस पर क्लिक करते ही उनके बैंक खातों से हजारों रुपये उड़ा लिए गए। ठगी का पता चलने पर पीड़ितों ने तुरंत बैंक और साइबर सेल को जानकारी दी। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस साइबर ठगों के नेटवर्क को ट्रेस करने में जुटी है। फिलहाल ठगी के रुपए वापस नहीं आए।

इसे भी पढ़ें-समाजसेवियों ने कुष्ठ आश्रम में बांटा जरूरत का सामान

फर्जी लिंक पर क्लिक करते ही खाते से गायब हुए 46 हजार

मिनी बाईपास स्थित द्वारिकापुरी कॉलोनी के निवासी हरपाल सिंह के मोबाइल पर साइबर ठगों ने एक फर्जी लिंक भेजकर रकम दोगुना करने का झांसा दिया। जैसे ही हरपाल ने लिंक पर क्लिक किया तो ठगों ने उनके बैंक खाते से 46 हजार रुपये उड़ा लिए। इसी तरह, महानगर कॉलोनी निवासी अभिनव भल्ला के बैंक खाते से भी साइबर ठगों ने 50,111 रुपये निकाल लिए।

इसे भी पढ़ें-परीक्षा देने जा रही हाईस्कूल की छात्रा अगवा, परिवार ने जताई अनहोनी की आशंका

साइबर सेल की मुस्तैदी, ठगों के हाथ से बचाए 29 हजार

ठगी का शिकार होने वाले दोनों पीड़ितों ने पुलिस के साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 29 हजार रुपये खाते में ही होल्ड करा दिए। साइबर सेल की रिपोर्ट के आधार पर इज्जतनगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisment
Advertisment