Advertisment

भोजीपुरा हादसा : सीडीओ ने अस्पताल जाकर घायल श्रद्धालुओं का जाना हाल

अयोध्या से हरिद्वार जा रहे श्रद्धालुओं की बस शनिवार को भोजीपुरा इलाके में हादसाग्रस्त होने पर दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। इस पर सीडीओ ने एसपी सिटी के साथ निजी अस्पताल पहुंचकर श्रद्धालुओं का हाल जाना।

author-image
KP Singh
एडिट
भोजीपुरा हादसा।
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। अयोध्या से हरिद्वार जा रहे श्रद्धालुओं की बस शनिवार को भोजीपुरा इलाके के गांव भूड़ा के पास हाईवे पर हादसाग्रस्त होने पर दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जबकि गंभीर घायल हो गए थे। मामले की जानकारी पर सीडीओ जगप्रवेश ने एसपी सिटी मानुष पारीक के साथ निजी अस्पताल पहुंचकर श्रद्धालुओं का हाल जाना और उनके समुचित इलाज की व्यवस्था किए जाने के निर्देश संबंधितों को दिए। 

यह भी पढ़ें- बरेली-नैनीताल हाईवे पर टूरिस्ट बस ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई, दो श्रद्धालुओं की मौत

शनिवार सुबह हरिद्वार जा रही एक यात्री बस में 55 श्रद्धालु सवार थे। थाना भोजीपुरा के गांव भूड़ा के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इसमें दो लोगों की मौत होने के साथ ही तीन लोग गंभीर घायल हो गए थे। जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें- भड़काऊ भाषण मामला : मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ दायर रिवीजन याचिका खारिज

श्रद्धालुओं को घर भेजने की कराई व्यवस्था

Advertisment

हादसे की सूचना पर सीडीओ जगप्रवेश ने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। सीडीओ ने घायलों के समुचित इलाज और उन्हें घर तक पहुंचाने की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। इसके बाद बस की व्यवस्था कराकर यात्रियों को उनके गंतव्य को भेजा गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Advertisment
Advertisment