Advertisment

बरेली-नैनीताल हाईवे पर टूरिस्ट बस ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई, दो श्रद्धालुओं की मौत

बरेली-नैनीताल हाईवे पर भोजीपुरा इलाके में सुबह-सुबह भीषण हादसा हो गया। तेज गति से दौड़ रही एक टूरिस्ट बस अचानक बेकाबू होकर आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से टकरा गई।

author-image
Sanjay Shrivastav
bus accident..
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। बरेली-नैनीताल हाईवे पर भोजीपुरा इलाके में सुबह-सुबह भीषण हादसा हो गया। तेज गति से दौड़ रही एक टूरिस्ट बस अचानक बेकाबू होकर आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से टकरा गई। हादसे में बस में सवार दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद भोजीपुरा पुलिस मौके पर जा पहुंची और घायलों को इलाज के लिए मिनी बाईपास रोड स्थित एक निजी अस्पताल भिजवा दिया।

सुबह 6:30 बजे हुआ हादसा

यह हादसा शनिवार सुबह करीब सुबह 6:30 बजे हुआ। गुजरात की एक टूरिस्ट बस आयोध्या से हरिद्वार जा रही  थी। यह बस बरेली जिले में बरेली-नैनीताल रोड पर भोजीपुरा थाना क्षेत्र में बिलवा पुल के पास पहुंची होगी। बताते हैं की बस की गति काफी तेज थी। इससे चालक बस को नियंत्रित नहीं कर सका और आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से टकरा गई। हादसे के बाद बस में चीख पुकार मचने लगी, जिससे राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही भोजीपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस में मिनी बाईपास रोड स्थित नवोदय हॉस्पिटल भिजवा दिया।

इसे भी पढ़ें-Politics : अगले 48 घंटे में आ सकती है भाजपा के जिला और महानगर अध्यक्षों की सूची

road accident

मृतकों में बस का हेल्पर और रसोइया शामिल

Advertisment

मृतकों मेंटूरिस्ट बस का हेल्पर लल्लन पुत्र आशु उम्र 28 वर्ष और रसोइया आशीष पुत्र घनश्याम उम्र लगभग 30 साल निवासी गुजरात हैं। इनके अलावा घायल होने वालों में सुधीर, विनोद, इंद्रमती पत्नी दामोदर निवासी भावनगर गुजरात शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें-Bareilly Airport का होगा विस्तार... किसानों से सहमति बनाकर खरीदी जाएगी जमीन

road accident

नींद और तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

Advertisment

बताते हैं कि रात में सफर करने की वजह से बस में सवार ज्यादातर यात्री सो रहे थे। चालक की आंखों में भी नींद भरी थी।  बस की गति काफी तेज थी। इससे ट्रैक्टर-ट्राली को ओवरटेक करते समय चालक बस को पूरी तरह बचा नहीं सका, जिससे बस पीछे से ट्राली में जा घुसी। टक्कर लगने के बाद बस में चीख पुकार मचने लगी।

इसे भी पढ़ें-Bareilly : दो दिन बंद रहेगा कत्था फैक्टरी रेलवे फाटक, यांत्रिक कारखाना फाटक के स्थायी बंदी का फैसला टला

जेसीबी से खींचकर निकाली गई बस

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टूरिस्ट बस जिस ट्राली से टकराई उसमें ईंटें लदी हुई थीं। टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के बाद ट्राली में फंस गई। इससे मौके पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने जेसीबी खींचककर बस को ट्राली से अलग कराया। इसके बाद हाईवे पर यातायात सुचारू हो सका।

Advertisment
Advertisment