/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/14/Yry4zeDj6blfszXFFLpB.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। सपा महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने देर रात्रि कैंट विधानसभा के नेकपुर सेक्टर में पीडीए पंचायत लगाई। महानगर सचिव धीरज हैप्पी यादव, किला छावनी सेक्टर में सचिव रमीज़ हाशमी की मदद से आयोजित "पीडीए पंचायत" में सपा महानगर अध्यक्ष समीम खान सुल्तानी ने कहा कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की बढ़ती ताकत से घबराकर भाजपा चुनावी तंत्र का दुरुपयोग कर रही है।
इसे भी पढ़ें-बहेड़ी के Kings Resort से जेवरात से भरा बैग चोरी, FIR दर्ज
जनता भाजपा की साजिशों को समझ चुकी है: सुल्तानी
जनता का समर्थन पाने में विफल होकर भाजपा प्रशासनिक तंत्र और चुनावी मशीनरी का दुरुपयोग कर सत्ता हांसिल कर रही है। सुल्तानी ने कहा कि जनता भाजपा की साजिशों को समझ चुकी है। महानगर अध्यक्ष ने "पीडीए पंचायत" में जनता से अपील की कि वह भाजपा की इन साजिशों को समझे और आने वाले चुनावों में जबाव दे। पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदेश सचिव शुभलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है।
इसे भी पढ़ें-17 फरवरी को बंद रहेगा Izzatnagar Rail Division का अलीनगर-कोटा रेलवे फाटक
संविधान खत्म करना चाहती है सरकार
पूर्व विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश में जो सरकार काबिज हैं। उसका मकसद बाबा साहब के संविधान को खत्म करने का है। ये लोग पीडीए से नफ़रत करते हैं। पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर के संविधान की बदौलत ही हमें मेयर की कुर्सी मिली। वरना महिलाओं को तो यह लोग वोट का अधिकार भी न देतें। बाबा साहब के संविधान की ताकत से आज महिलाओं को आगे बढ़ने दिया।
इसे भी पढ़ें-शासन की चेतावनी: तीन दिन के अंदर बाबुओं पर करें कार्रवाई
कार्यक्रम में शामिल हुए कई प्रमुख नेता और सामाजिक कार्यकर्ता
कार्यक्रम में पूर्व प्रत्याशी पार्षद राजेश अग्रवाल, अनीस अहमद, डॉ. अनीस बेग शेर सिंह गंगवार, गोविंद सैनी, प्रदेश प्रवक्ता मयंक शुक्ला, सुरेन्द्र सोनकर, जितेंद्र मुंडे, शहर विधानसभा अध्यक्ष हसीब खान, एड.प्रमोद यादव, पार्षद अलीम सुल्तानी व अब्दुल सलीम अंसारी, सचिव एड.संजय वर्मा, हरिओम प्रजापति, नाजिम कुरैशी व अहमद खान टीटू तथा नवीन कश्यप, व्यापार सभा महानगर अध्यक्ष नीरज गुप्ता, प्रमोद अग्रवाल, रामसेवक प्रजापति, सिंपल कन्नौजिया, सम्राट अनुज मौर्या, अनूप सागर, शिवम प्रजापति, विपुल पाराशरी, दीपक कश्यप, अमर राठौर, हिमांशु सोनकर, सौरभ यादव, तोषपाल सिंह, सचिन कुमार, मुनीश बंटी, विजय सागर, मोर सिंह यादव महेश यादव, यश पाल सिंह, राकेश सिंह, एड. परवेज़ तथा इंजिनियर अब्दुल हफ़ीज़ खान, वासिल हाशमी, धीरज हैप्पी यादव, रमीज़ हाशमी समेत तमाम लोग मौजूद थे। संचालन महासचिव पंडित दीपक शर्मा ने किया ।