/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/vF9OE5URWcBxVNOpM2xt.jpg)
बरेली। भारतीय जनता पार्टी सिविल लाइंस कार्यालय पर दिल्ली विधानसभा में ऐतिहासिक विजय और उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर विधानसभा में विजय प्राप्त होने पर आज जीत की खुशी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिठाई वितरण व आतिशबाजी छुड़ाकर मनाई। कार्यकर्ताओ ने जोरदार आतिशबाजी की और ढोल-नगाड़ों पर झूम कर ऐतिहासिक जीत पर खुशी जाहिर की।
इसे भी पढ़ें-आईएएस परीक्षा में 77वीं रैंक हासिल करने वाले सोयहम टीबड़ेबाल का भव्य स्वागत
मतदाताओं का संदेश दिल्ली में भ्रष्टाचार के लिए अब कोई जगह नहीं: छत्रपाल गंगवार
इस अवसर पर सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने कहा कि 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा का परचम लहरा है। इसके लिए दिल्ली के मतदाताओं को बधाई व शुभकामनाएं। उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा में प्रचंड जीत पर भी उन्होंने कार्यकर्ताओं को बधाई दी। सांसद ने कहा कि यह जीत विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को पूरी तरह से नकार दिया है। मतदताओं ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि अब राजधानी में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है।
इसे भी पढ़ें-कम नहीं हो रही साइबर अपराधियों की सक्रियता, फिर दो युवकों से ठग लिए 31 लाख, एफआईआर दर्ज
उपस्थित रहे कार्यकर्ता।
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अरुण कुमार सक्सेना, सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, विधायक संजीव अग्रवाल, जिला अध्य्क्ष पवन शर्मा, आवला अध्य्क्ष आदेश प्रताप सिंह, महानगर अध्य्क्ष अधीर सक्सेना, रविन्द्र सिंह राठौर, हर्ष वर्धन आर्य, सोमपाल शर्मा, प्रभु दयाल लोधी, मेघनाथ सिंह कठेरिया, प्रतेश पांडेय, डॉ निर्भय गुर्जर, शिव प्रताप सिंह, उमेश कठेरिया,अभय चौहान, राहुल साहू, मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी, अंकित शुक्ला, हरवेंद्र यादव, जवाहर लाल, राज अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार, भूपेंद्र कुर्मी, संतोष शर्मा, तेजेस्वरी सिंह, निवेदिता श्रीवास्तव, तृप्ति गुप्ता, नीलम जेठा, पवन अरोरा, आरके कश्यप, गौरव गुप्ता, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।