/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/SOCFBK6yZ1IjHEON4Th3.jpg)
बरेली। होनहार सोयहम टीबड़ेबाल ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 77वीं रैंक हासिल कर बरेली का नाम रोशन किया है। पश्चिम बंगाल कैडर प्राप्त करने वाले सोयहम ने अपनी ट्रेनिंग पूरी कर शनिवार को घर वापसी की। यहांत परिवार और शुभचिंतकों ने उनका भव्य स्वागत किया।
इसे भी पढ़ें-कम नहीं हो रही साइबर अपराधियों की सक्रियता, फिर दो युवकों से ठग लिए 31 लाख, एफआईआर दर्ज
मंदिर जाकर लिया आशीर्वाद
घर लौटने के बाद सोयहम टीबड़ेबाल ने श्री शिरडी साई सर्वदेव मंदिर श्यामगंज में माथा टेककर खाटू श्याम बाबा का आशीर्वाद लिया। मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने आशीर्वाद देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इसे भी पढ़ें-सृजन ने मलिन बस्ती में बांटें कपड़े और पौष्टिक आहार
परिवार में हर्ष, बधाइयों का तांता
सोयहम की सफलता पर माता-पिता, अनुपम टीबड़ेबाल और सीमा टीबड़ेबाल की खुशी देखते ही बन रही थी। रिश्तेदारों और दोस्तों ने उन्हें बधाइयाँ दीं।
इसे भी पढ़ें-सपा जिलाध्यक्ष ने निष्क्रिय पदाधिकारियों को चेताया, सक्रिय होने का दिया एक और मौका
युवाओं को दी सफलता की प्रेरणा
सोयहम ने इस अवसर पर युवाओं से मेहनत और लगन से पढ़ाई करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "संघर्ष का कोई विकल्प नहीं है, अगर आप ईमानदारी और समर्पण से मेहनत करें, तो सफलता निश्चित है।" इस उपलब्धि से बरेली के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्हें प्रेरणा के रूप में देख रहे हैं।