Advertisment

कम नहीं हो रही साइबर अपराधियों की सक्रियता, फिर दो युवकों से ठग लिए 31 लाख, एफआईआर दर्ज

साइबर ठगी के दो बड़े मामले साने आए हैं। जिसमें अपराधियों ने दो युवक को झांसा देकर 31 लाख रुपये ठग लिए। पहले मामले में युवक को ऑनलाइन ट्रेडिंग में कमाई का झांसा देकर साइबर ठगों ने 27.52 लाख रुपये की ठगी की गई।

author-image
Sudhakar Shukla
cyber crime
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली संवाददाता

बरेली।साइबर ठगी के दो बड़े मामले साने आए हैं। जिसमें अपराधियों ने दो युवक को झांसा देकर 31 लाख रुपये ठग लिए। पहले मामले में युवक को ऑनलाइन ट्रेडिंग में कमाई का झांसा देकर साइबर ठगों ने 27.52 लाख रुपये की ठगी की गई। जबकि दूसरे मामले में युवक के डेबिट कार्ड के जरिये ठगों ने खाते से साढ़े तीन लाख रुपये निकाल लिए।

इसे भी पढ़ें-सृजन ने मलिन बस्ती में बांटें कपड़े और पौष्टिक आहार

ऑनलाइन ट्रेडिंग में 27.52 लाख की ठगी

हेरंब को व्हाट्सएप पर एक संदेश मिला, जिसमें ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिये मोटी कमाई का लालच दिया गया था। उन्होंने इस प्लेटफॉर्म पर निवेश शुरू कर दिया और धीरे-धीरे 27,52,165 रुपये डाल दिए। लेकिन जब उन्होंने अपनी राशि निकालने की कोशिश की, तो उनसे और पैसे जमा करने की मांग की गई। बारादरी थाना क्षेत्र के गणेशपुरम कॉलोनी निवासी हेरंब कुमार गौतम के साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 27.52 लाख रुपये की ठगी हो गई। शक होने पर उन्होंने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई।

इसे भी पढ़ें-सपा जिलाध्यक्ष ने निष्क्रिय पदाधिकारियों को चेताया, सक्रिय होने का दिया एक और मौका

डेबिट कार्ड से 3.50 लाख रुपये उड़ाए

सत्येंद्र ने सुभाषनगर थाने में मामला दर्ज कराया है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है। किसी अज्ञात युवक ने उनका डेबिट कार्ड चोरी कर लिया। बाद में, ठगों ने कार्ड का इस्तेमाल कर उनके खाते से लाखों रुपये उड़ा दिए। 7 फरवरी को सत्येंद्र एक बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गए थे। सुभाषनगर थाना क्षेत्र के इटौआ सुखदेवपुर निवासी सत्येंद्र पाल के खाते से साइबर अपराधियों ने डेबिट कार्ड के जरिये 3,50,100 रुपये निकाल लिए।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-बरेली कॉलेज कर्मचारी कल्याण सेवा समिति में दो फाड़, दोनों गुटों ने एक दूसरे पर लगाए भ्रम फैलाने के आरोप

साइबर अपराध से बचने के लिए पुलिस की सलाह

ऑनलाइन निवेश करने से पहले उसकी पूरी जानकारी लें। अनजान नंबरों से आए लिंक या संदेशों पर क्लिक न करें। अपने बैंकिंग डिटेल और ओटीपी किसी के साथ साझा न करें। एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते समय सतर्क रहें और किसी को पिन न बताएं। बरेली पुलिस ने इन मामलों की जांच शुरू कर दी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

Advertisment
Advertisment