/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/03/LCXDll6TrLctUCXZSVgV.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर 14वें इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इलेक्ट्रिकल इन्जीनियर्स दिवस और भारतीय रेलवे के विद्युतीकरण वर्ष (1925-2025) के 100वाँ गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने पर इज्जतनगर मंडल के लोको शेड के सभाकक्ष में मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर सुश्री वीणा सिन्हा की अध्यक्षता में सेमिनार का आयोजन किया गया।
इसे भी पढ़ें-कारीगर को गोली मारने वाला आरोपी को 50 हजार जुर्माना और उम्रकैद की सजा
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल ने मनाया सोमवार गौरवशाली वर्ष
पहली इलेक्ट्रिकल ट्रेन 3 फरवरी, 1925 को बोरीबंदर से कुर्ला तक चलाई गई थी, जिसके उपलक्ष्य में इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इलेक्ट्रिकल इन्जीनियर्स दिवस के रूप में सम्पूर्ण भारतीय रेल पर मनाया जाता है। वर्तमान में भारतीय रेल 100 प्रतिशत विद्युतीकरण के लक्ष्य की ओर अग्रसर है। इस विकास परियोजना से ईंधन खपत कम होने के कारण करोड़ों रूपये की रेल राजस्व में बचत हो रही है।
इसे भी पढ़ें-पुलिस की मुठभेड़ में लूटपाट के छह आरोपी गिरफ्तार
विजेताओं प्रतिभगियों को सर्टिफिकेट प्रदान करे
इस उपलक्ष्य में मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा ने भारतीय रेलवे विद्युतिकरण के 100 वर्ष पूर्ण होने पर लोको शेड, इज्जतनगर के सभाकक्ष में सेमिनार के दौरान क्विज प्रतियोगिता में विजेता रहे तीन प्रतिभगियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान कर उनका उत्साह वर्द्धन किया।
इसे भी पढ़ें-एसआरएमएस के शैक्षिक संस्थानों में धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी
ड्राइंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
100वाँ गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर लोको शेड के कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को जागरूक के साथ-साथ मंडल के विद्युत विभाग द्वारा स्कूली विद्यार्थियों के मध्य ड्राइंग प्रतियोगिता, शेड भ्रमण एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसी क्रम में कर्मचािरयों के मध्य क्विज प्रतियोगिता एवं रेल इंजनों पर स्टीकर लगाने जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इसे भी पढ़ें-युवक ने फांसी लगा कर की खुदखुशी, जाने क्या है मामला
सभी शाखा अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक श्री मनोज कुमार, मुुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. यू.एस. नाग, वरिष्ठ मंडल इजीनियर (समवन्य) श्री भारत भूषण श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री विजय कुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत इजीनियर श्री मनीष गंगवार, वरिष्ठ मंडल विद्युत इजीनियर (टीआरडी) श्री उमेश चन्द्र मिश्रा सहित सभी शाखा अधिकारी उपस्थित थे। सेमिनार के दौरान वरिष्ठ मंडल विद्युत इजीनियर (टीआरएस) योगेश कुमार ने पावर प्वांइट प्रेजेंटेशन के माध्यम से लोको शेड से संबंधित प्रजेंटेशन दी तथा कार्यक्रम का संचालन किया।