Advertisment

Car और Magic की आमने-सामने से भिड़ंत, चार घायल, एक गंभीर

आंवला-भमोरा मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने मैजिक (छोटा हाथी) वाहन को टक्कर मार दी। मैजिक में सवार चार लोग घायल हो गए। घायल को इलाज के लिए आंवला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।

author-image
Sudhakar Shukla
road accident
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। आंवला-भमोरा मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने मैजिक (छोटा हाथी) वाहन को टक्कर मार दी। मैजिक में सवार चार लोग घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए आंवला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। एक की हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

इसे भी पढ़ें-Bareilly : सुरक्षा व्यवस्था परखने एसएसपी के साथ सड़क पर उतरे आई

मैजिक में सामने से टक्कर मार दी।

Advertisment

भमोरा क्षेत्र के ग्राम बिलोरी के पास एक तेज रफ्तार कार चालक ने ओवरटेक करने के चक्कर में एक मैजिक में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मैजिक में बैठीं सवारियों में चीखपुकार मच गई। शोर सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके से पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेज दिया। कार चालक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ये हादसा हो गया। इस हादसे में आंवला के कच्चा कटरा निवासी अजहर और मनोना निवासी राजा बाबु और मेराज हुसैन के चोंटे आई हैं।

इसे भी पढ़ें-पुलिस ने शिकायतकर्ता को ही हवालात में डाला, BJP विधायक और जिला अध्यक्ष के दबाव में छोड़ा

हादसे में कार चालक भी घायल

Advertisment

आंवला के कच्चा कटरा निवासी अजहर की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे में कार चालक भी घायल हो गया। उसे उपचार के लिए आंवला के एक निजी अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। आस-पास में सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि अगर कार चालक की लापरवाही सामने आई तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment
Advertisment