Advertisment

पुलिस से मुठभेड़ के बाद चार चोरों को पुलिस ने दबोचा, सिपाही भी घायल

भुता पुलिस और एसओजी टीम की पशु चोरों के गिरोह से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जवाबी कार्रवाई में की गई फायरिंग के दौरान गिरोह के एक सदस्य को गोली लगी

author-image
Sudhakar Shukla
firing
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली संवाददाता

बरेली। भुता पुलिस और एसओजी टीम की पशु चोरों के गिरोह से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जवाबी कार्रवाई में की गई फायरिंग के दौरान गिरोह के एक सदस्य को गोली लगी, जबकि गिरोह के पांच आरोपी मौके से फरार हो गए। मुठभेड़ के दौरान सिपाही मोहित भी घायल हुआ है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आरोपियों की हुई पहचान

पुलिस ने हाफिजगंज के देवरनियां के ग्राम मुड़िया जागीर निवासी 20 वर्षीय मो सैफ पुत्र कल्लू, देवरनियां के मुड़िया जागीर निवासी 22 वर्षीय मो शानू पुत्र मो रहीश अहमद, धर्मपुर निवासी 47 वर्षीय सूरज पाल पुत्र होरीलाल, जहानाबाद ग्राम डांगा निवासी 25 वर्षीय जीशान पुत्र इकबाल अहमद को गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ें-कायस्थ चेतना मंच का 30 सदस्यीय दल कुंभ रवाना

मौके से फरार अपराधी

शाही के फिरोजपुर निवासी शरीफ पुत्र शब्बीर कुरैशी और देवरनिया के मुड़िया देवरनिया निवासी सोहिल पुत्र कल्लू , बिथरी चैनपुर के उड़ला जागीर श्यामपुर गौटिया निवासी इकबाल अली पुत्र पप्पू शाह, बिथरी चैनपुर के पदारथपुर निवासी नईम पुत्र अंसार उर्फ अली जान, वहीं बिथरी चैनपुर के उड़ला जागीर श्यामपुर गौटिया निवासी मो नवी पुत्र मो रफी मौके से फरार हो गए।

इसे भी पढ़ें-बरसों की प्रतीक्षा के बाद होगा बाग बृगटान के स्वामी जगन्नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार

Advertisment

आरोपी पर 24 मुकदमे दर्ज

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एक माह पूर्व थाना भुता क्षेत्र से 8 भैंसों की चोरी की थी। मुठभेड़ के दौरान घायल आरोपी सूरज पर पहले से लगभग 24 मुकदमे दर्ज हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसओजी टीम ने भुता क्षेत्र के अधकटा जंगल से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा इज्जतनगर और फरीदपुर थाना क्षेत्रों में भी पशु चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली।

इसे भी पढ़ें-बीएसए (कृषि) का कारनामा: टीएसी को नही दिए जांच से जुड़े अभिलेख, बैक डेट में पत्रांक डालकर तैयार किए आदेश

गिरफ्तार करने वाली टीम

मुठभेड़ में इंस्पेक्टर भुता भारत सिंह, एसओजी प्रभारी सुनील शर्मा, प्रभारी सर्विलांस सतेन्द्र सिंह, दरोगा जितेन्द्र धामा, देवेन्द्र विक्रम सिंह, ब्रजेश कुमार, चेनूराम, खेमपाल सिंह, ऋषि मित्र, हेड कांस्टेबल अफजाल हुसैन, राजवीर सिंह, संजीव कुमार और कांस्टेबल मोहित कुमार शामिल रहे।

Advertisment
Advertisment
Advertisment