/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/11/CCsvAEYDZukzealBOTtv.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली में होली पर शांति व्यवस्था कायम रहेगी, इसको लेकर पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। थाना प्रभारियों से लेकर आला अधिकारी तक दिन-रात सड़कों पर घूमकर हालात का जायजा ले रहे हैं। सोमवार रात एसपी सिटी मानुष पारीक के नेतृत्व में पुलिस ने शहर के सभी संवेदनशील इलाकों में बाइक रैली निकाली। रैली के जरिए यही संदेश दिया गया कि शहरवासी खुलकर सौहार्द के साथ होली मनाएं, पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए तैयार है।
बरेली पुलिस ने निकाली बाइक रैली, सबसे आगे रहे एसपी सिटी
सोमवार रात करीब 8:30 बाइक रैली कोतवाली से शुरू हुई। इसके बाद कुतुबखाना, बिहारीपुर ढाल, सिटी सब्जी मंडी, किला, बड़ा बाजार, कोहाड़ापीर, प्रेमनगर धर्मकांटा, पुराना शहर, श्यामगंज समेत तमाम इलाकों में होते हुए चौकी चौराहा पर समाप्त हुई। रैली में सबसे आगे बाइक पर एसपी सिटी मानुष पारीक, एएसपी देवेंद्र कुमार, सीओ सिटी प्रथम पंकज श्रीवास्तव चल रहे थे। उनके पीछे बाइक पर शहर के थाना प्रभारी, कई इंस्पेक्टर, सबइंस्पेक्टर और पुलिस के जवान थे।
इसे भी पढ़ें-मौसम अपडेट: बरेली में आज तापमान में बढ़ोतरी के संकेत
जिले में फुल प्रूफ सुरक्षा इंतजाम, एक-एक प्वाइंट पर फीडबैक ले रहे अफसर
होली आने में मात्र दो दिन शेष हैं। शहर में 13 मार्च को श्रीराम बरात निकलेगी। इसके अगले दिन 14 मार्च को होली खेली जाएगी। रमजान के बीच श्रीराम बरात और जुमे की नमाज के दिन होली खेले जाने से संवेदनशीलता बढ़ गई है। इसको देखते हुए पुलिस ने शहर समेत पूरे जिले में फुल प्रूफ सुरक्षा इंतजाम किए हैं। एडीजी रमित शर्मा, आईजी डॉ राकेश सिंह, एसएसपी अनुराग आर्य लगभग रोजाना अधीनस्थ अफसरों और थानेदारों से एक-एक प्वाइंट पर फीडबैक ले रहे हैं। संवेदनशील स्थानों और सुरक्षा इंतजामों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
इसे भी पढ़ें-आज के प्रमुख कार्यक्रम, जानिए यंग भारत पर
छतों पर मुस्तैद रहेंगे जवान, ड्रोन से की जाएगी निगरानी
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया की होली पर इस बार निगरानी के लिए चार स्तरीय व्यवस्था की गई है। होलिका दहन और समस्त संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरे रहेंगे। घरों की छतों पर पुलिस-पीएसी के जवानों को तैनात किया जाएगा। इसके आलावा खुफिया निगरानी के लिए सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं। कुछ पुलिस कर्मी सादा कपड़ों में आम लोगों के बीच रहकर शरारती तत्वों पर नजर रखेंगे।
इसे भी पढ़ें-2024 में हाफ किया, 27 में करेंगे बीजेपी को साफ : राजपाल कश्यप
सेक्टरों में बंटा शहर, सड़कों पर रहेगी पुलिस
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया की होली पर सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं। सभी संवेदनशील इलाकों का भ्रमण किया जा चुका है। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से शहर को विभिन्न सेक्टरों में बांटा गया है। सेक्टर के हिसाब से पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी सर्किल अफसर, थानेदार और चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे। पुलिस लाइन और सभी थानों में अतिरिक्त पुलिस बल रहेगा, जो जरूरत पर तुरंत मौके पर पहुंच सके।