Advertisment

Champions Trophy : भारत की शानदार जीत, बरेली में होली पर मनी दिवाली, बांटी गई मिठाई

चैंपियंस ट्रॉफी का ताज भारत के सिर सजने पर पूरा देश खुशी से झूम उठा। बरेली भी इस उल्लास के पल से अछूता नहीं रहने वाला था। रविंद्र जडेजा के विनिंग चौके पर बरेली में होली के मौके पर दिवाली का माहौल हो गया।

author-image
KP Singh
भारत की जीत
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

चैंपियंस ट्रॉफी का ताज भारत के सिर सजने पर पूरा देश खुशी से झूम उठा। बरेली भी इस उल्लास के पल से अछूता नहीं रहने वाला था। रविंद्र जडेजा के विनिंग चौके पर बरेली में होली के मौके पर दिवाली का माहौल हो गया। फैंस ने जमकर आतिशबाजी ही नहीं की, बल्कि मिठाई भी बांटी और इस ऐतिहासिक पल को अपने कैमरे में कैद किया।

चैंपियंस ट्रॉफी का दुबई में खेले जाने वाला फाइनल और रविवार को छुट्टी का दिन होने पर दो बजे से ही पहले लोग टीवी से चिपक गए थे। टूर्नामेंट में चली आ रही परंपरा की तरह ही इस बार भी सिक्का कप्तान रोहित शर्मा के पक्ष में नहीं उछला। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 

यह भी पढ़ें- बरेली के खिलाड़ियों में उत्साह, फाइनल में कीवियों को करारी शिकस्त देगी रोहित ब्रिगेड

डीडीपुरम में पसरा सन्नाटा
भारत-न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबले के दौरान डीडीपुरम में पसरा सन्नाटा।
Advertisment

 पावरप्ले में न्यूजीलैंड की शानदार बल्लेबाजी से भारतीय फैंस में मायूसी छाने लगी थी, इस बीच वरुण चक्रवर्ती ने जैसे ही भारत को ब्रेकथ्रू दिलाया फैंस की जान में जान आई। इसके बाद कुलदीप यादव ने लगातार दो झटके देकर न्यूजीलैंड को मुश्किल में डाल दिया। एक बार तो यह लगने लगा था कि न्यूजीलैंड की पूरी टीम 200 रन भी नहीं बना पाएगी लेकिन अंतिम ओवरों ने खिलाड़ियों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए स्कोर 251 तक पहुंचा दिया।

यह भी पढ़ें-IND vs NZ : Champions Trophy : भारतीय टीम के हौसले बुलंद, केन विलियम्सन से रहना होगा सर्तक

अटकी सांसें
फाइनल मैच में कांटे की टक्कर के दौरान फैंस की अटकी रहीं सांसे।

 अंत तक फैंस की अटकी रहीं सांसे

Advertisment

252 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 76 रन बनाए, मगर शुभमन गिल और विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा के आउट होने पर न्यूजीलैंड फिर एक बार मैच में वापस आ गई। हालांकि श्रेयस अय्यर, केएल राहुल ने भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाला और भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। हार्दिक पांड्या ने भी अपनी भूमिका बखूबी निभाई। अंत में एक ओवर शेष रहते रविंद्र जडेजा ने चौका मारकर भारत को जीत दिलाई।

सुशील पाठक
भारत की जीत पर मिठाई बांटते साईं मंदिर के महंत।

 भारत की शानदार जीत पर साईं मंदिर में बांटी गई मिठाई

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत की शानदार जीत पर बरेली के श्यामगंज स्थित श्री शिरडी साई सर्वदेव मंदिर में मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया। मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने साईं और श्याम भक्तों ने मिलकर खुशी मनाई। इस दौरान भगवानदास, अभिषेक शर्मा, गौरव मिश्रा, राजकुमार श्रीमाली आदि मौजूद रहे।

Advertisment
Advertisment