/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/06/wxQJtxh4kE6LV6z7NXEM.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 मार्च को बरेली का दौरा करेंगे। इस दौरान वे जिले को 940 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। नवाबगंज के अधकटा नजराना गांव में मंडलीय अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। मुख्यमंत्री की जनसभा भी प्रस्तावित है, जिसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
अधकटा नजराना में मुख्यमंत्री योगी का दौरा, तैयारियां जोरों पर
अधकटा नजराना में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। हेलीपैड का निर्माण तेजी से किया जा रहा है और संपर्क मार्गों का सुधार कार्य अंतिम चरण में है। मुख्यमंत्री 73.25 करोड़ रुपये की लागत से बने अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, वे 940 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
इसे भी पढ़ें-नाथनगरी बरेली में मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी द्वारा विशाल मां वंदना यात्रा का आयोजन
63 करोड़ रुपये के मदनापुर पुल का लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री जिन परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, उनमें 156 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं, 73.25 करोड़ रुपये की लागत से बना अटल आवासीय विद्यालय, 59 करोड़ रुपये के बीडीए प्रोजेक्ट, 63 करोड़ रुपये का मदनापुर पुल, 27 करोड़ रुपये की दो पेयजल योजनाएं और 37 करोड़ रुपये की गृह विभाग की विभिन्न योजनाएं शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें-बरेली का एक ऐसा रोड... जहां से आज तक अतिक्रमण नहीं हटवा पाए अफसर
शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं में 186 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं, 142 करोड़ रुपये के बीडीए प्रोजेक्ट, 29 करोड़ रुपये का बाढ़ सुरक्षा प्रोजेक्ट, 16 करोड़ रुपये की नगर निगम योजनाएं और 13 करोड़ रुपये की शहरी पेयजल योजना शामिल हैं।